भारतीय जन क्रान्ति दल ने जिओमीट के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया ।

भारतीय जन क्रान्ति दल ने जिओमीट के द्वारा  मीटिंग  का आयोजन किया ।

भारतीय जन क्रान्ति दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश कुमार चौबे  ने बताया  कि यह मीटिंग भारतीय जन क्रान्ति दल की केन्द्रीय कार्य समिति के सभी पदाधिकारियों  एवं सभी प्रदेश अध्यक्षों एवं  कार्य समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त मीटिंग थी  । इस  जिओ मीटिंग में  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र, राष्ट्रीय सचिव डॉ राजीव रंजन सिंह , गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सुरेश बारोट, बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव, झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष भावेश मिश्र, एवं विधानसभा प्रत्यासियों में सिवान से दीपक पाठक, बक्सर से गीता चौबे, दीघा से मदनमोहन सहाय , कुम्भरार से विकास कुमार, फतुहा से विजय शुक्ल, वक्तियारपुर से अवंतिका सिंह, टेकारी से शैलेश पाठक, एवं कार्यकारणी के श्री संजय पाठक, संगीता गिरी, संध्या मिश्र आदि उपस्थित थें|

बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई ।

 

1)    बिहार चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी |

2)    मुख्यमंत्री बिहार के व्यक्तव्य दलितों की हत्या होने पर उसे सरकारी नौकरी डी जाएगी की कड़े शब्दों में निंदा की गई |

3)    मोबाइल में पोर्न साइट्स को बंद करवाने के पार्टी  जोरदार आंदोलन करेगी ।

4)     काला शीशा चढ़ा कर जो लोग कार चलाते हैं उन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए चाहे वह किसी की भी कार हो ।

5)     जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए ।

6)     महिला शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ।

7)     आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को अधिकाधिक उन्नति के अवसर दिए जाने चाहिए ।

8)     प्रत्येक स्कूल एवं कालेज में जूडो कराटे का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाना चाहिए ।

9)     जो महिलाएं गृहिणी है और मार्केट जाती हैं उनको भी जूडो कराटे इस प्रकार की शिक्षा दी जानी चाहिए ।

10)                        बिहार के प्राइवेट अस्पताल के द्वारा  पेशेंट से बुरा बर्ताव करने और मनमाना पैसा वसूलने पर  रोक लगाने हेतु कारगर कदम उठाया जाए इसके लिए अभियान छेड़ेगी ।

11)                       शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु जन जागरण अभियान चलाया जायेगा |

12)                       सेवा के बदले मेवा क्यों अभियान को पुरे देश में चलाया जायेगा |

बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्षों ने बिहार चुनाव में सभी प्रत्यासियों के जित सुनिश्चित करने हेतु अपना संकल्प को दोहराया |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com