Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पड़ाेसियाें ने दी सूचना, उधार दे रखा था माल, घाटे से परेशान सब्जीबाग के होलसेल कपड़ा व्यवसायी ने चाैथी मंजिल से कूद की खुदकुशी

खगौल थाने के जयराम बाजार स्थित आर्य समाज रोड में गुरुवार की देर रात चार तल्ले मकान से कूदकर 50 वर्षीय मनोज कुमार सर्राफ ने आत्महत्या कर ली। वह अपने बड़े भाई नंदकिशोर सर्राफ कई वर्षों से किराया के मकान में रह रहा था। वह कपड़े का व्यापार करता था। पटना के सब्जीबाग स्थित हिंद मार्केट में उसकी कपड़े की होलसेल दुकान है। उसने शादी नहीं की थी। लॉकडाउन से उसके व्यापार की स्थिति काफी खराब हो गई थी।
भाई नंदकिशोर और उनके दोस्तों के मुताबिक, खगौल और आसपास के क्षेत्रों की दुकानों को उसने बहुत माल सप्लाई कर रखा था। सभी लॉकडाउन का बहाना बनाकर पैसे देने में आनाकानी कर रहे थे। इसके अलावा वह हार्ट रोग से भी पीड़ित था। इन्हीं कारणाें से वह डिप्रेशन में था। भाई ने बताया कि गुरुवार की देर रात सभी खाना खाकर सोने चले गए। अहले सुबह पड़ोसियों ने मकान के सामने सड़क पर मनोज का शव होने की सूचना दी। दरवाजा खोलकर देखा तो सभी सन्न रह गए। खून से लथपथ उसका शव पड़ा था। उसने मकान की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The informants gave information, had lent the goods, troubled by losses, the wholesale textile businessman of Sabzi Bagh jumped from the chaithi floor


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-informants-gave-information-had-lent-the-goods-troubled-by-losses-the-wholesale-textile-businessman-of-sabzi-bagh-jumped-from-the-chaithi-floor-127710582.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ