Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए एनडीए ने हरिवंश को बनाया उम्मीदवार, विपक्ष ने मनोज सिन्हा को मैदान में उतारा

राजद सांसद प्रोफेसर मनोज झा राज्यसभा उपसभापति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनाए गए हैं। प्रो. झा ने कहा कि शुक्रवार काे दिन के 11 बजे नामांकन करेंगे। वे जदयू सांसद हरिवंश के सामने विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। मनोज दिल्ली यूनिवर्सिटी में सोशल वर्क डिपार्टमेंट में वर्ष 2002 से
प्रोफेसर हैं। विपक्ष में उनकी अच्छी साख है और पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे के रूप में तवज्जो देते हुए उन्हें राज्यसभा भेजा है। वे अच्छे वक्ता हैं।

उनके पक्ष में राजद के अलावा कांग्रेस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, डीएमके जैसी पार्टियों के वोट करने की संभावना है। पर वोट का गणित ऐसा है कि इन सभी विपक्षी पार्टियों के साथ होने से भी मनोज झा को 100 के करीब ही वोट मिलने की संभावना है जबकि जरूरत 140 वोट की है। ऐसे में माना जा रहा है एनडीए के बहुमत के मद्देनजर जेडीयू सांसद हरिवंश की जीत तय है। 14 सितम्बर को उपसभापति पद के लिए मतदान होना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NDA made Harivansh candidate for Rajya Sabha Deputy Chairman election; Opposition fielded Manoj Sinha


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nda-made-harivansh-candidate-for-rajya-sabha-deputy-chairman-election-opposition-fielded-manoj-sinha-127707324.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ