Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पीएम बोले- बिहार को लीची, जर्दालू आम, आंवला, मखाना, मधुबनी पेंटिंग्स जैसे लोकल के लिए वोकल होना ही होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बिहार के गांवों में आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने की पूरी क्षमता है। बिहार देश की सूरत बदल सकता है। भारत उस स्थिति की तरफ बढ़ रहा है जब गांव के पास ही ऐसे क्लस्टर बनेंगे जहां, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग लगेंगे और पास ही उससे जुड़े रिसर्च सेंटर भी होंगे। बिहार में तो इसके लिए बहुत संभावनाएं हैं। चाहे वो लीची हो, जर्दालू आम हो, आंवला हो, मखाना हो, या फिर मधुबनी पेंटिंग्स हो, ऐसे अनेक प्रोडक्ट बिहार के जिले-जिले में हैं।

हमें इन लोकल के लिए और वोकल होना ही होगा। जितना वोकल होंगे, उतना ही बिहार आत्मनिर्भर बनेगा- देश आत्मनिर्भर बनेगा। मोदी ने मत्स्य सम्पदा योजना समेत 294 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया। आज 21 राज्यों में मत्स्य योजना का शुभारंभ हो रहा है। 5 वर्षों में इस पर 20 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे। इसी के तहत पटना, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधेपुरा, किशनगंज और समस्तीपुर में अनेक सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।

2 योजनाओं को सराहा
पीएम ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में गांव-गांव पानी पहुंचाने के लिए बहुत प्रशंसनीय काम हो रहा है। 5 साल पहले बिहार में सिर्फ 2% घर पीने के साफ पानी की सप्लाई से जुड़े थे। आज 70% से अधिक घर जुड़े हैं। इसमें डेढ़ करोड़ घर हैं। कोरोना के समय भी बिहार में 60 लाख घरों को नल से जल मिला। पीएम ने बिहार की जल-जीवन-हरियाली योजना को भी परिवर्तनकारी बताया।
बिहार को अगला तोहफा 13 काे
प्रधानमंत्री 13 सितंबर को बिहार से जुड़ी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 901 करोड़ की 3 योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि इनमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड, बांका में ही 131 करोड़ की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, 136 करोड़ की लागत से सुगौली में न्यू एलपीजी प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री का जताया आभार...
सीएम ने बिहार की योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। कहा- आपके द्वारा शुरू की गई योजनाओं से यहां के लोगों के साथ-साथ देशभर के लोगों को लाभ मिलेगा। नीतीश ने कहा कि पूर्णिया के मरंगा में जिस सिमेन स्टेशन का उद्घाटन किया गया है, उसका शिलान्यास 12 मई 2018 को हमलोगों ने किया था।

सीएम बोले- हमें मौका मिला, हमने हर क्षेत्र में काम किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में हमें अवसर मिला तो हमने काम करके दिखाया है। सूबे में हर सेक्टर में काम हुआ है। विकास योजनाओं पर काम का ही परिणाम है कि हम आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। आज तीसरे कृषि रोड मैप पर काम हो रहा है, इससे कृषि से जुड़े हर क्षेत्र में बदलाव आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना के पशुपालन काॅलेज को पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के रूप में परिणत किया गया है। आज यहां भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीकी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया जा रहा है।

इससे दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी। किशनगंज में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की गई, जिसका नामकरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया है। इतना बड़ा एरिया देश के किसी भी कृषि विश्विद्यालय के पास नहीं है। यहां मत्स्य कॉलेज स्थापित किया गया है और यहां वेटनरी कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। कृषि व इससे जुड़े सेक्टर के विकास के लिए हमने कृषि रोड मैप बनाया।

चौर के लिए एक्शन प्लान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चौर के विकास के लिए भी व्यापक कार्ययोजना बनायी और उसपर काम हो रहा है। बिहार में करीब 9 लाख हेक्टेयर चौर का एरिया है जहां खेती नहीं हो पाती है। हमने कहा है कि उसके एक हिस्से को तालाब में परिवर्तित कर मछलीपालन और दूसरे हिस्से में उसी मिट्टी को भरकर फल-फूल की खेती करें। इससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी। यहां लेमन ग्रास और खस का भी उत्पादन हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएम ने बिहार की जल-जीवन-हरियाली योजना की भी तारीफ की, इसे परिवर्तनकारी बताया


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/pm-said-bihar-will-have-to-be-vocal-for-local-like-litchi-jardalu-mango-amla-makhana-madhubani-paintings-127707325.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ