Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नाथनगर में जमीन विवाद में चचेरे भाई पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती

मधुसूदनपुर के भतोड़िया के राजधानी टोला में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद में दो चचेरे भाइयाें में मारपीट हो गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल धर्मपाल भारती को रेफरल अस्पताल से मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर किया गया है। धर्मपाल काे बचाने के क्रम में उसकी मां शर्मिष्ठा देवी भी घायल हाे गयी। घटना के बाद आरोपी विकास कुमार भारती फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी के पिता बजरंगी मंडल को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस गांव आ रही थी। इसी बीच विकास ने धर्मपाल पर खंती व हथियार के बट से घायल कर दिया। पुलिस के आते ही हथियार को पोखर में फेंक फरार हो गया। बीच-बीच बचाव करने गये ग्रामीणों के साथ भी आरोपी पक्ष ने अभद्र व्यवहार किया।
पुलिस की राेक के बाद शुरू कर दी थी घेराबंदी
घायल शर्मिष्ठा देवी ने बताया कि विकास के पिता बजरंगी मंडल जबरन उनकी जमीन पर अपना हिस्सा जता रहे हैं। उसने जमीन पर लगे पेड़ काे काट घेराबंदी करनी शुरू कर दी। शिकायत पर पुलिस ने इसपर राेक लगा दी। इसके बावजूद वे शुक्रवार को निर्माण करने लगा। पूर्णिया से आये बेटे धर्मपाल ने इसकी सूचना थाने काे दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cousin attacked in a land dispute in Nathnagar, hospitalized


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/cousin-attacked-in-a-land-dispute-in-nathnagar-hospitalized-127710576.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ