Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भागलपुर में दुकान से हॉर्लिक्स लेकर भाग रहे युवक को पकड़ कर पीटा

भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के पास पूजा मेडिकल में शुक्रवार रात सवा आठ बजे दो डब्बा हॉर्लिक्स लेकर भाग रहे एक युवक को दुकानदार और स्थानीय लोगों ने पकड़ कर लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे इशाकचक पुलिस को सौंप दिया। पकड़ाए युवक का नाम अंशुमन आनंद है, जो खंजरपुर का रहने वाला है। वह मूल रूप से जगदीशपुर के सरडीहा-गोनूधाम का रहने वाला है। उसका एक साथी भागने में सफल रहा।

मामले में पूजा मेडिकल के संचालक सज्जन अग्रवाल ने मामले में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि दोनों लड़का बाइक से हॉर्लिक्स खरीदने आया। एक लड़का बाइक में बैठा रहा, जबकि दूसरा दुकान से दो डब्बा हॉर्लिक्स लेकर उसे दिखाने के बहाने लेकर भागने लगा।

बाइक पर बैठे लड़के की गाड़ी चालू नहीं हुई इस कारण वह पकड़ा गया, जबकि दूसरा भाग निकला। दुकानदार के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए, इस कारण पकड़ाए लड़के की जमकर पिटाई हो गई। घटना की जानकारी पाकर इशाकचक इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु मौकेे पर पहुंच उक्त लड़के को भीड़ से निकाला औैर थाने ले गए।

6 अगस्त को दवा दुकान में हुई थी 35 हजार रुपए की लूट
6 अगस्त की शाम पूजा मेडिकल में बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट किया था और दुकानदार सज्जन अग्रवाल का सिर बट से मार कर फोड़ दिया था। इसके बाद दुकान से 35 हजार रुपए लूट लिये थे। इस वारदात को बाद डरे-सहमे सज्जन अग्रवाल के साथ हॉर्लिक्स लेकर भागने की दूसरी घटना हो गई। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दोनों लड़कों पर शक हो गया तो वे दुकान से कैंची लेकर उनके पीछे दौड़े तो एक पकड़ा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Bhagalpur, youth caught running horlicks from shop and beaten


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/in-bhagalpur-youth-caught-running-horlicks-from-shop-and-beaten-127710571.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ