Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना में फर्जी डॉक्टर के कारण बच्चे की मौत , प्रशासन पर पैसे लेकर छोड़ने ...


पटना में फर्जी डॉक्टर के कारण बच्चे की मौत , प्रशासन पर पैसे लेकर छोड़ने का आरोप
हमारे संवाददाता विजय शुक्ला एवं मुकेश कुमार की खास पड़ताल
पटना के सम्प्त्चक के गोपालपुर थानाक्षेत्र स्थित निजी अस्‍पताल में इलाज के दौरान रिभा  देवी जो फतुहा प्रखण्ड के अंतर्गत उस्फा गाँव की रहनेवाली है वो फर्जी डॉक्टर का शिकार बन गई | यहाँ  एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक बच्चे  की जान ले ली | मामले के बारे में बताया गया की साधारण प्रसव के नाम पर पीडिता को फर्जी डॉक्टर ने अपने अस्पताल संत मदर अस्पताल में भर्ती करवाया और ५०००० रुपये जमा करवाये और फिर उसका  जबरन ऑपरेशन कर दिया  इसी दौरान होनेवाले  बच्चे की मौत हो जाती है | तथाकथित डॉ ने न तो परिजनों को आपरेशन की सुचना दी और न ही उनसे किसी प्रकार का बोंड ही भरवाया |
बच्‍चे की मौत होने और महिला की स्थिति गम्भीर होने को  लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आराप था कि डॉक्‍टर ने उनके मरीज का गलत इलाज किया, जिसके कारण बच्चे की  मौत हो गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी डॉक्‍टर को थाने ले जाकर पता नहीं कैसे छोड़ भी दिया |

 द्वारा बिना बॉन्ड पेपर साइन करवाएं हुए ही ऑपरेशन कर दिया जाता है और डॉक्टर के द्वारा ye धमकी दिया जाता है कि ज्यादा मत बोलो नहीं तो मरीज को ऐसा सुई देंगे की मरीज घर जाकर भी उसकी मृत्यु हो जाएगी उस समय जब मरीज की मां गोपालपुर थाना जाती है और एक आवेदन देती है तो गोपालपुर थाना तुरंत करवाई करते हुए मामले की जांच में पहुंचती है और संत मदर हॉस्पिटल के डॉक्टर को उठाकर थाने ले जाती है और फिर उसे कुछ देर बाद ही थाने से छोड़ भी दिया जाता है जबकि संत मदर हॉस्पिटल के डॉक्टर का भी कहना है कि हमने बिना पाउंड साइन करवाए हुए ऑपरेशन करने का काम किया हूं फिर भी गोपालपुर थाना कुछ नहीं करवाई कर पाई और संत मदर हॉस्पिटल डॉक्टर को छोड़ने का काम किया
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ