Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मोतीपुर में साफ करने के नाम पर गहने लेकर भाग रहे दो बदमाश धराए, पिटाई

झिंगहां गांव में बुधवार को गहने साफ करने के नाम पर जेवर लेकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। फिर जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाबत श्रीराम प्रसाद ने बताया कि वे घर के अंदर थे। तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आए और अपने को स्वर्णकार कहते हुए कहा कि वे आभूषण साफ करते हैं। मेरी बेटी ने सोने का आभूषण घर से लाकर दोनों को साफ करने के लिए दिया।

इस बीच दोनों ने झांसे से असली की जगह नकली गहने एक टिफिन में रखने के बाद कुछ केमिकल डाल दिया और घर के अंदर चूल्हे पर से गरम कर लाने को कहा। जैसे ही उनकी बेटी घर में गई, दोनों बाइक पर सवार होकर चंपत हो गए। जानकारी मिलते ही ग्रामीण दोनों बदमाशों की खोजबीन में निकल पड़े। इसी बीच दोनों नकटा गांव में मिले। जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनकी बेटी का जेवर उनके पास मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two miscreants fleeing, beating ornaments in the name of cleaning in Motipur


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/two-miscreants-fleeing-beating-ornaments-in-the-name-of-cleaning-in-motipur-127704097.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ