Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पेट्रोल पंप से चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चाेर गिराेह का सरगना मो. वाहिद गिरफ्तार

जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के राजपुर स्थित सिद्धार्थ पेट्रोल पंप से 30 अगस्त की रात हुई 1,89,349 रुपए की चोरी मामले का मधेपुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल अंतरराज्यीय पंप चोर गिरोह के शातिर सरगना मो. वाहिद को मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की से गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दो साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मो. वाहिद के साथ चोरी के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले ट्रक, बोल्ट कटर, दो आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड, बेहोश करने वाली लोराजीपाम नामक 20 गोली, दो मोबाइल तथा चोरी की रात पहने गए शर्ट, पेंट तथा जूता भी बरामद कर लिया गया है। उसके पास से चोरी की 11400 रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।
पूछताछ के दौरान मो. वाहिद ने बताया कि वह ट्रक को उस पंप पर सवेरे लगा देता था, जहां रात में चोरी करने की साजिश रची जाती थी। पंप पर खाना तथा चाय बनाकर वे स्वयं पीते थे और पंप पर तैनात कर्मियों को भी पिलाते थे। पूरे दिन रहने के दौरान जब वह पंप की रेकी कर लेता था तो दिन ढलते ही पानी रखने वाले बर्तन में बेहोशी की गोली मिला देता था। इसके बाद जो भी पंप कर्मी पानी पीते थे, वे बेहोश हो जाते थे। यही फार्मूला उसने यहां भी अख्तियार किया। एसपी संजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मो. वाहिद अररिया जिले के चकरदह का निवासी है।

आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर कर चुका है चोरी
सरगना मो. वाहिद वह दिल्ली में रहकर बिहार, यूपी तथा दिल्ली के आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। इसके दो फरार साथी में से एक यूपी के मथुरा तथा दूसरा बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में सरगना की गिरफ्तारी की गयी है। इस दौरान सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, भर्राही ओपी प्रभारी रुदल कुमार, कमांडो हेड विपिन कुमार, तकनीकी सेल के सदस्य अमर कुमार तथा कमांडो गोपाल कुमार माैजूद थे।

एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने किया खुलासा, मुजफ्फरपुर से गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान शुरू किया गया। एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में भर्राही ओपी प्रभारी रुदल कुमार, कमांडो हेड विपिन कुमार, सिपाही अमर कुमार, संदीप कुमार और गोपाल की एक टीम गठित की गई। वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि खास मोबाइल नंबर के धारक मो. वाहिद अपने दो साथियों के साथ एक सितंबर को ट्रक संख्या-बीआर11-सीजी -7656 लेकर पटना की तरफ गया है। लोकेशन के आधार पर टीम जब मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की के पास पहुंची तो पाया कि तुर्की एनएच पर सड़क किनारे उक्त ट्रक लगी थी, जिस पर मो. वाहिद बैठा पाया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बांकी साथी फरार हो गए।

फर्जी आधार कार्ड, परिचय-पत्र बरामद

एसपी ने बताया कि मो. वाहिद के पास से दो अधार कार्ड मिले। एक आधार कार्ड में उसका नाम राजेश कुमार, पिता- योगेंद्र यादव, स्टेशन रोड गोरिया टोली, पटना दर्ज है तथा दूसरे आधार कार्ड में मो. वाहिद, पिता- मो. कबीर, वार्ड-774, उत्तर पश्चिम दिल्ली दर्ज है। उसके पास से बेटी मुस्कान का भी आधार कार्ड मिला है, जबकि हकीकत में वह अररिया जिले के चकरदह का मूल निवासी बताया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गिरफ्तार सरगना और चोरी का खुलासा करते एसपी व एसडीपीओ।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/the-mastermind-of-the-interstate-chera-girah-who-steals-from-a-petrol-pump-wahid-arrested-127694870.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ