डंडखोरा प्रखंड के द्वाशय पंचायत के कंधरपैली, मगूरजान और द्वाशय के दर्जनों महादलित महिला पुरुष अपने-अपने आवास निर्माण के लिए पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य द्वाशय से मिल कर गुहार लगाई। महादलित मसोमात जितनी देवी, मसोमात डोमनी, मसोमात लुखरी, घोलटू ऋषि, मदन ऋषी, बोधू ऋषि, जनकलाल ऋषि, रोहित ऋषि, रामखेलावन ऋषि, बौना ऋषि, मसोमात सरजुगिया, चलितर सादा, फुलकुमार सादा, मसोमात बिजली सहित कई लोगों का कहना है कि हमलोगों को लगभग तीस साल पूर्व ही सरकार के द्वारा दस हजार वाला सरकारी काॅलोनी बना कर दिया गया था।
जो अब से दस साल पूर्व ही हम सभी का मकान ढह कर गिर गया है। किसी किसी के घर की छत टूट कर लटक रही है। हम सभी गरीब अपना बाल बच्चे के साथ इसी क्षतिग्रस्त मकान में कई सालों से गुजर बसर कर रहे हैं। रात को डर लगता है कि कहीं किसी समय ये छत हमलोगों के ऊपर गिर जाएगी। कई मकान तो बरसात में गिर भी गया है। कई बार कुछ परिवार इस क्षतिग्रस्त मकान में दबने से बच कर भाग निकले।
सभी लोगों ने इस बात की जानकारी कई बार जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मी को दे चुके हैं। लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई है। द्वाशय समिति सदस्य पूनम देवी और समाजसेवी श्रवण सन्यासी ने बताया कि हम खुद कई बार इस टोले में गए हैं। देखा कि ये लोग जिस घर के नीचे सोते हैं। उसकी छत आधे हिस्से में टूट कर लटक रही है। कभी भी हादसा हो सकता है। सभी लोगों ने जिलाधिकारी एवं डीडीसी से मांग की है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने का लाभ दिया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/many-poor-living-in-damaged-house-for-many-years-127714490.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com