Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मुंह और नाक दबा कर गार्ड की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपाेर्ट के मुताबिक दम घुटने से हुई थी गार्ड की माैत, कहीं नहीं लगी थी चाेट

लाजपत पार्क के सामने बरारी निवासी गार्ड विनोद यादव की हत्या हुई थी। हत्यारों ने गार्ड का मुंह और नाक दबा कर उसे मार डाला था। पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। तकिया या किसी कपड़े से मुंह और नाक को हत्यारों ने तब तक दबाए रखा, जब तक विनोद की मौत नहीं हो गई। दम घुटने के कारण विनोद की नाक से खून भी निकलने लगा था। विनोद के शरीर पर कोई बाहरी या भीतरी इंज्यूरी नहीं मिली है।

पोस्टमार्टम में हत्या साबित होने के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि जोगसर पुलिस ने हिरासत में लिए गए नामजद आरोपी निरंजन कुमार को कैसे छोड़ दिया। दैनिक भास्कर ने 9 सितंबर को प्रकाशित खबर में बताया था कि मामला हत्या का है। भास्कर ने जिन तथ्यों को लाया था, अब पुलिस ने भी उसी लाइन पर अपनी जांच शुरू कर दी है। लाजपत पार्क के सामने बनी झोपड़ी के बाहर गार्ड विनोद की नग्न हालत में लाश मिली थी।

हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस
हत्या साबित होने के बाद अब पुलिस उसके कारणों की पड़ताल में जुट गई है। प्राथमिकी में मृतक के पुत्र द्वारा बिल्डिंग मालिक निरंजन पर लगाए गए आरोप की जांच की जा रही है। निरंजन और गार्ड विनोद में विवाद का पता लगाया जा रहा है। निरंजन हत्या की साजिश में शामिल रहता तो वारदात के बाद बुलाने पर मौके पर क्यों आता। क्या निरंजन की मंशा पुलिस को भ्रमित करने की थी, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

हत्या के बाद घटनास्थल से हटाया जा रहे हैं पाइप: विनोद की हत्या के बाद घटनास्थल से बिल्डिंग मालिक अपना सारा सामान हटा रहे हैं। पाइप की आपूर्ति निरंजन करते हैं। बिल्डिंग के बाहर भारी संख्या में पाइप रखे हुए थे। लेकिन हत्या के बाद उसे धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।
हर बिंदु पर बारीकी से हाे रही जांच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गार्ड की हत्या का खुलासा हुआ है। लेकिन अब तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जब तक कारण पता नहीं चल जाता है तब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी। पुलिस हरेक बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है। - आशीष भारती, एसएसपी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-guard-was-killed-by-pressing-the-mouth-and-nose-according-to-the-post-mortem-report-the-guard-was-killed-due-to-suffocation-nowhere-was-the-chat-127704017.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ