Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बीपीएससी मेंस 13, 14,16 अक्टूबर, न्यायिक सेवा पीटी 7 अक्टूबर को; परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी की

65 वीं बीपीएससी संयुक्त मुख्य परीक्षा 13, 14 और 16 अक्टूबर को होगी। बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी। कहा है कि परीक्षा की यह संभावित तिथि है। प्रारंभिक परीक्षा में 6517 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 63 डीएसपी सहित 434 पद हैं। इसमें सीनियर डिप्टी कलेक्टर के 32 पद हैं।

दूसरी ओर, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 7 अक्टूबर को होगी। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी। कहा है कि परीक्षा की यह संभावित तिथि है। 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 221 पद पर सिविल न्यायाधीश (कनीय कोटि) का चयन होना है। संबंधित जानकारी बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ली जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BPSC Mains 13, 14,16 October, Judicial Service PT on 7 October; Controller of Examinations issued information


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bpsc-mains-13-1416-october-judicial-service-pt-on-7-october-controller-of-examinations-issued-information-127704021.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ