
सोमवार का दिन कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए अहम रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एनएच- 106 के लगभग 30 किमी के मिसिंग लिंक सड़क और फोरलेन पुल का शिलान्यास किया। सड़क और पुल निर्माण पर 1478 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण इलाकों में डिजिटल क्रांति लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य के 45 हजार से अधिक गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने वाली सेवाओं का उद्घाटन कर राज्य में ग्रामीण डिजिटल क्रांति का भी आरंभ किया गया है।
कई सड़कों एवं पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि एक हजार दिन में देश के छह लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश पर भरोसा जताते हुए कहा कि आगे बढ़ते बिहार में तेजी से इस योजना पर कार्य होगा। गांव के लोगों में इंटरनेट उपयोग करने की क्षमता शहरी लोगों से अधिक हो जाएगी। यह कुछ वर्ष पूर्व सोचना भी मुश्किल था। उन्होंने कृषि सुधार कानून से किसानों के हित की बात की। कहा कि इस कानून से कृषि मंडी समाप्त नहीं होगी। सरकारी खरीद की व्यवस्था भी पहले की तरह चलती रहेगी। ज्ञात हो कि पुल व सड़क बन जाने से कोसी का अंग प्रदेश से सीधा संपर्क हो जाएगा। इससे समय के साथ ही लोगों की परेशानी भी कम होगी।
फुलौत के लोगों में खुशी की लहर | कार्यक्रम में जिप सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया पंकज मेहता, बबलू ऋषिदेव, रामस्वरूप मेहता, रॉबिन कुमार, राजेश महतो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फुलौत एवं आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिए यह पुल वरदान साबित होगा। लोग आसानी से एक जिले से दूसरे जिले में कम समय में जा पाएंगे। कई वर्षों से फुलौत के लोगों का यह सपना था। यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा साकार किया गया है। हम सभी उनका आभार व्यक्त करते हैं।
नेताओं ने सराहा | पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, सुबोध सिंह, विवेका सिंह , बिपिन कामती, अजीत सिंह, रंजन रवि, अरुण मंडल, संजय सिंह, सुबोध ऋषिदेव, विकास सिंह यादव ब्रजेश मंडल, हरिलाल मंडल ने कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगात दिया है। इससे युवाओं को रोजगार और बेहतर सुविधा मिलेगी। सड़कों एवं पुलों के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
सौगात नहीं, चुनावी लॉलीपॉप
राजद के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात को चुनावी लॉलीपॉप कह दिया। उदाकिशुनगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को सौगात नहीं चुनावी लॉलीपॉप दिया है। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों की स्थिति बदतर होती जा रही है। ऐसे में पीएम मोदी का यह सौगात छलावा साबित होती है।
इलाके में रोजगार की संभावना बढ़ेगी : नरेंद्र नारायण यादव
शिलान्यास के मौके पर उपस्थित सूबे के लघु सिंचाई एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि फुलौत में फोरलेन पुल बन जाने से आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता का संघर्ष अब रंग लाया। सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया सहित अन्य जिले का सीधा संपर्क होगा। विक्रमशिला के बगल में भी फोरलेन पुल का निर्माण किया जा रहा। अब हम लोग सीधे भागलपुर के इलाके से जुड़ेंगे। भागलपुर ही नहीं, कोलकाता की दूरी अब कम हो जाएगी। बिहारीगंज के विधायक निरंजन कुमार मेहता ने भी कहा कि पीएम मोदी के द्वारा दी गई यह सौगात क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। कार्यक्रम में डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार, एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, एसडीपीओ सतीश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/udakishunganj/news/the-prime-minister-laid-the-foundation-stone-of-mahasetu-angi-will-have-direct-contact-with-kosi-127739933.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com