Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दबंग की गोली मार कर हत्या आरोपी के घर हमला-आगजनी; पुलिस पर भी रोड़ेबाजी, साहेबगंज मुख्य सड़क 4 घंटे जाम

साहेबगंज इलाके के दबंग मंटू तिवारी को बुधवार की शाम पहले पीट-पीट कर अधमरा किया फिर पकड़ी गांव में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई। मंटू तिवारी की हत्या देवेंद्र सिंह के घर में करने से आक्रोश भड़क उठा। मंटू के परिजनों व समर्थकों ने हत्यारोपी देवेंद्र सिंह के घर पर हमला बोल दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। बथान, ट्रैक्टर व बाइक को फूंक डाला।

दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी व मारपीट हुई। मौके पर पहुंची साहेबगंज पुलिस पर भी मंटू तिवारी के समर्थकों ने रोड़ेबाजी की। हत्या से आक्रोशित लोग देवेंद्र व उसके परिजनों की हत्या करने व आग लगाने पर उतारू थे। काफी मशक्कत के बाद देवेंद्र सिंह व उसके परिजनों को घर से निकाल कर सरैया थाने में लाया गया। देवेंद्र के दो पुत्रों मनीष कुमार और रितेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साहेबगंज में मंटू के शव के साथ मेन रोड जाम कर दिया। रात 9 बजे जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

देवेंद्र व मंटू के बीच चल रही थी अदावत

देवेंद्र सिंह व मंटू तिवारी के बीच लंबे समय से अदावत चल रही थी। देवेंद्र सिंह के परिजनों का आरोप है कि पांच माह पहले मंटू तिवारी ने 5-6 लोगों के साथ मिल कर देवेंद्र सिंह का हाथ-पैर तोड़ दिया था। बुधवार की शाम भी मंटू तिवारी कुछ लोगों के साथ देवेंद्र के घर पर चढ़ गया। इसी दौरान देवेंद्र सिंह का पक्ष भारी पड़ गया। मंटू तिवारी को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि, मंटू के साथ गए लोग भाग निकले। मंटू दो बार पैक्स चुनाव लड़ चुका था। वहीं, सोना हेराफेरी समेत सामूहिक हत्याकांड का भी आरोपी था। -सुरक्षा के दृष्टिकोण से देवेंद्र सिंह के परिजनों को सरैया थाने लाया गया है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। -राजेश कुमार शर्मा, एसडीपीओ, सरैया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dabang shot and attacked in the house of the accused; Police also blocked, Sahebganj main road jammed for 4 hours


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dabang-shot-and-attacked-in-the-house-of-the-accused-police-also-blocked-sahebganj-main-road-jammed-for-4-hours-127704081.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ