युवाओं काे सेना भर्ती के लिए प्रेरित करने के लिए लुहारी कला में बुधवार को नई पहल की गई। यहां सेना के पूर्व अधिकारियों की मौजूदगी में डेमो भर्ती करवाई, जिसमें चार जिलों (भीलवाड़ा, बूंदी, टाेंक औरअजमेर) के 200 युवा शामिल हुए। इसका मकसद युवाओंकी दाैड़ और शारीरिक फिटनेस जांचना था।
सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए 1600 मीटर की दौड़ करवाई, जिसमें पहले 10 स्थान पर आने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमें प्रथम स्थान पर लेखराज मीणा उमर, द्वितीय राकेश मीणा -लोहारी कला, तृतीय ओम प्रकाश नागर हिंडोली, कुलदीप नागर चेनपुरा, कमलेश कुम्हार गाडोली, राकेश मीणा सुंदरगढ़, दिनेश सैनी टिटोडी, राकेश गुर्जर रामपुरा, संदीप मीणा, नरेश गुर्जर बूंदी ने टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है।
इस मौके पर लुहारी सरपंच जस्सूदेवी, एसडीएम उम्मेदसिंह राजावत, ब्लॉक विकास अधिकारी इंदरसिंह राजपुरोहित, दिल्ली से डॉ. दिवाकर शर्मा, मेजर एके दुबे, मीणा विकास संस्थान अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा, मीणा सहकारी समिति व गौशाला अध्यक्ष कर्नल मोहनसिंह, सूबेदार रामप्रसाद, सूबेदार रामसिंह मीणा, हवलदार राजकुमार मीणा, वाइस प्रिंसिपल कैलाशचंद्र, अध्यापक कमलसिंह, सुरेशकुमार मीणा, जयसिंह मीणा ने युवाओं का हौसला बढ़ाया। उल्लेखनीय हे कि लुहारी कला में बनाए खेल मैदान पर गांव पूर्व सैनिक सूबेदार राम सिंह मीणा व हवलदार राजकुमार मीणा सेना भर्ती के लिए निशुल्क तैयारी करवा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/hanumannagar/news/demo-recruitment-for-army-recruitment-200-youth-from-four-districts-participated-awards-given-to-first-10-127704049.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com