Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दानापुर में करंट की चपेट में आए पिता काे बचाने पहुंचा पुत्र, दोनों की माैत

दानापुर के झकरी महादेव के चौबे रोड से सटी गली में बिजली का करंट लगने से वेंडर संदीप कुमार और उसके पिता देव प्रसाद की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह 7 बजे की है। मोहल्ले के लाेगाें ने बताया कि बिजली का तार जर्जर हो चुका है। हल्की बारिश या आंधी में तार टूट कर गिर जाता है। जब लोग शिकायत करते हैं, तो तार को जोड़ कर खानापूर्ति कर दी जाती है। नया तार बिजली विभाग द्वारा नहीं लगाया जाता है। गुरुवार की रात हल्की बारिश होने के बाद तार टूट कर गिर गया। देव प्रसाद पाेल के पास यह देखने पहुंचे कि कहीं तार फिर से टूट कर तो नहीं गिर गया? तभी उनका पैर टूटे हुए तार को छू गया और वह बिजली की चपेट में आकर तड़पते से हुए चिल्लाने लगे। पिता को तड़पता देख संदीप बचाने गया। वह भी पिता से जा सटा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मोहल्ले वाले दोनों को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया। दानापुर के बीडीअाे राघवेंद्र कुमार शर्मा ने मृतक के परिजनों काे 20-20 हजार का चेक सौंपा। उधर, अंतिम संस्कार करने ले जाते समय दानापुर-दलदली मेन रोड पर शवाें को रखकर लाेगाें ने बिजली विभाग के विरुद्ध नारे लगाए। अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार ने कहा कि तार या पोल में गड़बड़ी नहीं थी। खुद ही सर्विस वायर ठीक करने के दौरान चपेट में आ गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Son came to save his father, who was in the grip of current in Danapur, both the mother


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/danapur/news/son-came-to-save-his-father-who-was-in-the-grip-of-current-in-danapur-both-the-mother-127640055.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ