Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शहीद की विधवा और तीज का पर्व ।

शहीद की विधवा और तीज का पर्व ।



तीज सदा हर वर्ष आता है
आया तीज इसबार भी आया ।
तीज सुहागन हित आता है 
इस विधवा के द्वार भी आया ।।


हाथों में हैं नहीं चूड़ियाँ नहीं कलाई में कंगन ।
मांग में अब सिंदूर नहीं है नहीं भाल बिंदिया-चन्दन ।।
सजता था जो हार गले में
मंगलसूत्र उतार भी आया ।
आया तीज इसबार भी आया 
इस विधवा के द्वार भी आया ।।


मेंहदी और महाबर का अब नहीं यहाँ है कोई अर्थ ।
साज और श्रृंगार की वस्तु रह गइ धरी हुई सब ब्यर्थ ।।
अभी चिता की राख बुझी न 
लेकर हाहाकार भी आया ।
आया तीज इसबार भी आया 
इस विधवा के द्वार भी आया ।।


सिमटी सिकुड़ी पड़ी हुई है धरती में यह आज गड़ी ।
बहते लोर निरन्तर आँखों से आँसू की लगी झड़ी ।।
उठा सहारा जीवन का अब 
असमय बोझ अपार भी आया ।
आया तीज इसबार भी आया 
इस विधवा के द्वार भी आया ।।


कवि चितरंजन 'चैनपुरा'
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ