Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

श्याम रजक के आरोपों का जदयू ने दिया जवाब, बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा- नहीं सुधरे श्याम तब जदयू ने की कार्रवाई

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा दलितों के उत्थान और विकास का प्रयास के लिए काम किया। प्रदेश कार्यालय में अायाेजित प्रेसवार्ता में उन्हाेंने कहा कि श्याम रजक तो लालू के नवरत्न में शामिल थे।

आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ था कि वर्ष 2009 में वे राजद से भागकर जदयू में आ गए? जदयू ने उनको सुधरने का बहुत मौका दिया, लेकिन जब उनका रवैया नहीं बदला तब पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। वैसे लोग बातें तो तरह-तरह की करते रहते हैं। अब देख लीजिए हमलोगों को पता भी नहीं है, पर मीडिया में पूर्व सीएम के फिर से जदयू में आने की चर्चा जारी है।

2009 में लालू के लिए कही बातें दोहरा रहे श्याम

आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि श्याम रजक नाखून कटा कर शहीद होने का ढोंग कर रहे हैं। 2009 में जदयू में शामिल होते समय रजक ने जो बातें कही थीं, उसी को आज दोहरा रहे हैं। उस समय भी उन्होंने कहा था कि उनको राजद में जलील किया गया, मंत्री रहते हुए काम नहीं करने दिया गया। राजद अध्यक्ष ने हमेशा उनके आत्मसम्मान काे चोट पहुंचाई। वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद में गरीबों का नाम लिया जाता है, पर वहां गरीबों का काम नहीं होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/jdu-responded-to-shyam-rajaks-allegations-bijendra-prasad-yadav-said-no-shyam-improved-then-jdu-took-action-127626297.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ