Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

खुली नहर बनी परेशानी का सबब, आए दिन गिर रहे पशु

क्षेत्र के टोकर गांव के बीच से गुजरती सोमकागदर नहर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।जब इसका निर्माण किया गया था तब आबादी का ज्यादा विस्तार नहीं था। इसलिए नहर को गांव में लगभग 500 मीटर खुला छोड़ दिया। वर्तमान में इस खुली नहर में आए दिन पशु गिर रहे है। गुरुवार को भी एक भैंस नहर में गिर गई। जिसे 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। नहर के आसपास छोटे बच्चे खेलते रहते है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

आसपास बच्चे खेलते हैं, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
^मेघवाल बस्ती के पास से गुजरने वाली नहर के आसपास बच्चे खेलते रहते है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बंशीलाल मेघवाल, वार्ड पंच

नहर ढक देंगे तो सफाई के दौरान समस्या आ सकती हैै, फिर भी हल निकाला जाएगा
^समस्या के बारे में ग्रामीण रिपोर्ट कार्यालय में दें। अगर नहर को पूरी तरह से ढक दिया जाए तो नहर की सफाई करवाने के दौरान समस्या का सामना करना पड़ेगा। फिर भी इस समस्या हल निकाला जाएगा।
कैलाशचंद्र, अधिशाषी अभियंता, सिंचाई विभाग ऋषभदेव



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Open canal has become a cause for trouble, animals are falling for days


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/kalyanpur/news/open-canal-has-become-a-cause-for-trouble-animals-are-falling-for-days-127600603.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ