Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शांतिपूर्ण माहौल में लोगों ने कहा क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारा हमेशा रहेगा कायम

बथनाहा ओपी परिसर में मंगलवार को मुहर्रम व महावीर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज मनोज कुमार ने किया। बैठक में बथनाहा, सोनापुर व सहवाजपुर पंचायत के दोनों समुदायों के ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में आये हुए लोगो से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मुहर्रम व महावीर जयंती को सादगी व शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने घरों में रहकर मनाने का आग्रह किया गया। जिसमें बैठक में आए हुए गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने सहमति जताया व प्रशासन को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।

वही बैठक में चकोडवा से आए जिला परिषद प्रतिनिधि हैदर अली व सोनापुर के मुखिया बसंत लाल दास ने उपस्थित लोगों व पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब व आपसी भाईचारा कायम रहेगी तथा फिरका परास्त ताकतों को क्षेत्र की जनता मुंहतोड़ जबाब देगी। वही बैठक में आए लोगों ने अपने-अपने विचारों को भी पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष साझा किया।

बैठक में आए लोगो से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी व देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर किसी भी मुहर्रम व महावीरी झंडा कमेटी को इस वर्ष लाइसेंस निर्गत नही किया जाएगा और किसी भी प्रकार का जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सौहार्द बिगाड़ने वालो को पुलिस नहीं बख्शेगी तथा ऐसे लोगों पर पुलिस पैनी नजर भी रखेगी। बैठक में एसडीपी द्वारा सुनाए गए निर्णय को उपस्थित ग्रामीणो,गणमान्य लोगो व जनप्रतिनिधियों ने ताली बजा कर सहमति दिया ।

इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर फारबिसगंज राजेश तिवारी, बथनाहाओपी अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, एसआई नितरंजन, एसआई रौशन कुमार सिंह सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे। वहीं जनप्रतिनिधियों में बथनाहा पंचायत के मुखिया अरुण मंडल, सरपंच मो.आबिद, सोनापुर के सरपंच पृथ्वी चंद दास, जदयू जिला सचिव नीतीश मेहता, नागेश्वर यादव, मनोज मंडल, लालू मंडल, राजकुमार साह, मो. शहंशाह, रुस्तम अली, अजबुल हक, विजय यादव, अली हुसैन, नवल ठाकुर, प्रयाग गुप्ता, उमेश यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कन्हैया यादव, अजय साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शांति समिति की बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व ग्रामीण।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bathanaha/news/in-a-peaceful-environment-people-said-that-ganga-jamni-tehzeeb-and-mutual-brotherhood-will-always-remain-in-the-area-127632800.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ