Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

डाॅल्फिन रिसर्च सेंटर के लिए बिहार ने मांगी केंद्र से मदद, पर्यावरण मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में मोदी ने रखी मांग

बिहार ने डाॅल्फिन रिसर्च सेंटर के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ देशभर के पर्यावरण मंत्रियों की हुई वर्चुअल बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह मांग रखी। उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय परिसर में राज्य सरकार की ओर से 30 करोड़ की लागत से स्थापित होने जा रही डाॅलफिन रिसर्च सेंटर के लिए केंद्र से मदद की अपेक्षा की।

मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ‘प्रोजेक्ट डाॅल्फिन’ शुरू करने की घोषणा की है। बिहार सरकार की पहल पर ही 5 अक्तूबर, 2009 को भारत सरकार द्वारा डाॅल्फिन को ‘नेशनल एक्युटिक एनिमल’ घोषित किया गया था। पूरे देश की डाॅलफिन की आधी आबादी (1464) बिहार में है, इसलिए डाॅल्फिन शोध संस्थान के लिए बिहार को केंद्र सरकार से मदद की अपेक्षा है।

भागलपुर, गोपालगंज व गया में सिटी फाॅरेस्ट विकसित किया जाएगा

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार की योजना के अंतर्गत बिहार में तीन जगह भागलपुर के जयप्रकाश उद्यान (10 हेक्टेयर), गोपालगंज के थावे (12.28 हेक्टेयर) और गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ (50 हेक्टेयर) पर नगर वन विकसित किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने हर नगर वन के लिए 2-2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

गंगा समेत छह नदियों के किनारे होगा पौधारोपण

इसके अलावा प्रदूषण से प्रभावित गंगा के अलावा पांच अन्य नदियों सिरसिया (मोतिहारी), परमान (अररिया), पुनपुन (पटना), रामरेखा (बेतिया) व सिकरहना (बेतिया) के किनारे पौधारोपण किया जाएगा। गंगा के किनारे पिछले तीन वर्षों में 7.63 लाख पौधे लगाए गए हैं। वर्ष 2020-21 में 3.17 लाख पौधरोपण होना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bihar-asked-for-help-from-dolphin-research-center-modi-placed-demand-in-virtual-meeting-of-environment-ministers-127626328.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ