हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी मिथिला संत सेवा आश्रम, रामकोट अयोध्या धाम में संपन्न
हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी मिथिला संत सेवा आश्रम, रामकोट अयोध्या धाम में संपन्न

अयोध्या धाम, रामकोट।
मिथिला संत सेवा आश्रम, रामकोट अयोध्या धाम में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी का आयोजन पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के कृपा पात्र शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा जी के सानिध्य में किया गया।
संगोष्ठी में सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र की स्थापना के पवित्र उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री जगदीश नारायण ब्रह्मचारी आश्रम, दरभंगा के महंत श्री कृष्ण मोहन दास उर्फ बाबा भगवान ने कहा कि वे पूज्य शंकराचार्य जी के सनातन परंपरा रक्षा अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं।
श्री प्रेमचंद्र झा जी ने अपने उद्बोधन में गोवर्धन मठ पुरी द्वारा भारत और नेपाल की सीमा क्षेत्रों में हिंदू राष्ट्र एवं भव्य भारत के निर्माण हेतु संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्तिक मास में अयोध्या पहुंचे मिथिला के काल्पवासियों को संबोधित करते हुए सनातन परंपरा, कार्तिक स्नान की विधि और उसके आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा — “देश में अनेक समस्याएं हैं, परंतु सभी समस्याओं का मूल समाधान तभी संभव है जब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और सनातन परंपरा आधारित शासन प्रणाली स्थापित की जाए।”
उन्होंने आह्वान किया कि “धर्म नियंत्रित, पक्षपात-विहीन, शोषण-मुक्त और सर्वहितकारी सनातन शासन तंत्र की स्थापना हेतु प्रत्येक गांव में साप्ताहिक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाए।” उन्होंने कहा कि सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, संपन्न एवं धर्मपरायण समाज का निर्माण ही भव्य भारत का आधार बनेगा।
कार्यक्रम के संयोजक मिथिला संत सेवा आश्रम के महंत श्री राम दास जी महाराज थे। आयोजन में प्रमुख रूप से पवन कुमार मिश्र, जवाहर झा, राधाकांत राय, मुन्ना झा, ललन झा, देवानंद मिश्रा, बद्रीनाथ ठाकुर, सत्यनारायण झा ‘फौजी बाबा’, आनंद नारायण झा, ललित मोहन ठाकुर, पुष्पा देवी, लीला देवी, चमेली देवी, चांद तारा देवी, मीना देवी, इंद्रपुरी देवी, राजकुमारी देवी, महालक्ष्मी देवी, ममता देवी, मंजू देवी, साक्षी कुमारी, काली देवी, फुल देवी, लालपरी देवी, सुनीला देवी, सुधीर देवी, सुशीला देवी, सुंदरी देवी, फूल कुमारी देवी, महाकांत झा, सुशील झा, रामकुमारी देवी, महानंद झा सहित बड़ी संख्या में संत, श्रद्धालु और धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन “हर हर महादेव” और “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण परिसर में दिव्य और भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया। — दिव्य रश्मि न्यूज़, अयोध्या धाम।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com