Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

रविशंकर प्रसाद टाॅप फाइव बेस्ट परफार्मिंग केंद्रीय मंत्री में शामिल, गृहमंत्री अमित शाह पहले नंबर पर

इंडिया टुडे ग्रुप के राष्ट्रीय सर्वे में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद टाॅप फाइव बेस्ट परफार्मिंग मंत्री में शामिल किए गए हैं। इंडिया टुडे ग्रुप पिछले कई वर्षों से राष्ट्र के मूड का सर्वे करता आ रहा है। इस बार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के साथ उनके मंत्रियों के काम का भी सर्वे किया गया है। सर्वे में 10 टाॅप परफार्मिंग मंत्रियों की सूची दी गई है।

इनमें पटना साहिब के सांसद व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टाॅप पांच में स्थान मिला है। इसके आधार के रूप में दूरगामी बदलाव जैसे- डिजीटल इंडिया, तीन तलाक, टेलीकॉम और आईटी क्षेत्र में सर्वाधिक पूंजी निवेश से लेकर रविशंकर प्रसाद के आईटी विभाग द्वारा हाल में बड़ी संख्या में चाइनीज एप को बंद करने के निर्णय को बताया गया है।
सर्वे में रविशंकर प्रसाद के टॉप फाइव में होने की कई और वजहें हैं। रविशंकर प्रसाद के प्रयासों से ही देश में मोबाइल निर्माण करने वाली कंपनियों की संख्या 2 से बढ़कर लगभग 250 तक हो गई है। इससे व्यापक पूंजी निवेश के साथ लोगों को रोजगार भी मिला है।

टॉप टेन मंत्री
1. अमित शाह, गृहमंत्री
2. राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
3. नितिन गडकरी, सड़क परिवहन मंत्री
4. निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री
5. रविशंकर प्रसाद, आईटी, कानून मंत्री
6. धमेंद्र प्रधान, पेट्रोलियम मंत्री
7. पीयूष गोयल, रेल मंत्री
8. स्मृति इरानी, कपड़ा मंत्री
9. रामविलास पासवान, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
10. एस.जयशंकर, विदेश मंत्री



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ravi Shankar Prasad included in Top Five Best Performing Union Minister, Home Minister Amit Shah at number one


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ravi-shankar-prasad-included-in-top-five-best-performing-union-minister-home-minister-amit-shah-at-number-one-127603424.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ