एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के राहत व बचाव दल ने बिहार के दरभंगा जिले से एक गर्भवती महिला को उसके बाढ़ ग्रस्त गांव से सुरक्षित बाहर निकाला।
जिला प्रशासन,दरभंगा से प्राप्त सूचना और अनुरोध पर कल रात 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचाव दल ने रात्रि बचाव ऑपरेशन कर एक गर्भवती महिला (गर्भावस्था के अंतिम चरण) को उसके बाढ़ ग्रस्त गांव से सुरक्षित निकाला। महिला की पहचान, नाम -संगीता देवी (26 वर्ष), पत्नी -श्री डुमरा पासवान,गाँव -सैदपुर, ब्लॉक- हनुमान नग६र, जिला- दरभंगा (बिहार) है। अंधेरी रात में 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तक बचाव नौकाओं का संचालन करते हुए एनडीआरएफ के बचावकर्मी इस बाढ़ प्रभावित गाँव में पहुँचे। गर्भवती महिला को रात्रि लगभग 10:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमान नगर (दरभंगा) पहुंचाया गया।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com