
पटना जिले में शुक्रवार को 311 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18156 हो गई है। इनमें 14630 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 3453 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में शुक्रवार को 399 सैंपल की जांच में 49 पॉजिटिव मिले। इनमें पीएमसीएच के 16 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले हैं। आईजीआईएमएस में 1082 सैंपल की जांच में 71 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती चार मरीज भी हैं। फुलवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 117 लोगों ने जांच कराई जिसमे 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।
एम्स में इलाज करा रही 92 साल की बुजुर्ग जोगेश्वरी देवी ने कोरोना को मात दे दी। मिथिला कॉलोनी, पटना की रहने वाली जोगेश्वरी 26 जुलाई को एडमिट हुई थीं। उन्हें बीपी की भी शिकायत थी। इलाज के दौरान उन्हें 5 दिन आईसीयू में भी रखा गया था। इनके साथ ही, बक्सर में तैनात श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामजी चौधरी (58) भी ठीक होकर घर चले गए।
अफगानिस्तान में भारत के राजदूत की मां इंदु देवी भी शुक्रवार को ठीक हो गईं। इनके अलावा दानापुर के 40 साल के डॉक्टर सत्यप्रकाश तिवारी ने भी कोरोना से जंग जीत लिया। इनके अलावा अन्य 24 भी ठीक होकर घर चले गए। एम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार को चार मरीजों की मौत हो गई।
इनमें पटना के मृतकों में पुनपुन की 15 साल श्रेया राज, बिहटा के 63 साल की सियामणि देवी के अलावा धनबाद के 52 साल के संजय कुमार सिंह, मधेपुरा के 56 साल के रामकुमार भगत की मौत हो गई। एनएमसीएच में शुक्रवार को एक काेराेना मरीज बहादुरपुर की शांति देवी की मौत हो गई। साथ ही स्वस्थ हुए 15 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में भर्ती दो काेराेना मरीजों अररिया के मोहम्मद फारूख व कंकड़बाग के कृष्ण कुमार सिन्हा की माैत हाे गई।
पटना जिले में रिकवरी रेट 80 फीसदी पर पहुंचा
पटना जिले में कोरोना मरीज की संख्या लगातार घट रही है। 15 अगस्त को 513, 16 अगस्त को 299, 17 अगस्त को 212, 18 अगस्त को 432, 19 अगस्त को 387, 20 अगस्त को 378 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक 11 अगस्त को 4248 एक्टिव मामले थे। यह घटकर 20 अगस्त को 3580 हो गई। जिले में 11 अगस्त को रिकवरी रेट 69 प्रतिशत था जाे 20 अगस्त को बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया है। 12 अगस्त को रिकवरी रेट 71 प्रतिशत, 13 अगस्त को 74, 14 अगस्त को 74.20, 15 अगस्त को 75, 16 अगस्त को 76, 17 अगस्त को 77, 18 अगस्त को 78, 19 अगस्त को 79 और 20 अगस्त को 80 फीसदी हाे गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/311-new-patients-found-in-patna-number-of-infected-increased-to-18156-14630-of-these-have-recovered-127639892.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com