Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

थानों में 25 से हाेगा गोली और हथियार का सत्यापन, नहीं कराने पर लाइसेंस हाेगा निलंबित या रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हथियार और गोली का सत्यापन 25 अगस्त से होगा। इसके लिए थानावार तिथि का निर्धारण किया गया है। डीएम कुमार रवि ने कहा कि 25 अगस्त से 10 सितंबर तक सुबह 10 बजे से 5 बजे के बीच निर्धारित तारीख के अनुसार लाइसेंसधारक अपने हथियार और गोली का भौतिक सत्यापन कराएंगे।

इस साल जो लाइसेंस धारक अपने हथियार और गोली का जिला शस्त्र शाखा में भौतिक सत्यापन करा चुके हैं उनको थाना में सत्यापन कराने की बाध्यता नहीं है। लेकिन, सत्यापन से संबधित दस्तावेज दिखाकर थाना में इंट्री कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हथियार और गोली का सत्यापन नहीं कराने वाले लाइसेंसधारक का लाइसेंस निलंबित व रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
थानावार तिथियां
25-26 अगस्त: आलमगंज, सुल्तानगंज, नदी थाना, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर, गोपालपुर, एनटीपीसी बाढ़, हथिदह, रूपसपुर, धनरूआ, दुल्हिन बाजार।
27-28 अगस्त: चौक, गांधी मैदान, कोतवाली, गर्दनीबाग, गौरीचक, बेलछी, पंचमहला, अकिलपुर, कादिरगंज, विक्रम, बहादुरपुर।
29-31 अगस्त: खाजेकलां, दीदारगंज, पीरबहोर, सचिवालय, बेउर, रामकृष्णानगर, सकसोहरा, घोसवरी, मनेर, पुनपुन, रानीतालाब।
2-3 सितंबर: मालसलामी, खुसरूपुर, कदमकुआं, पंडारक, राजीवनगर, श्रीकृष्णापुरी, पिपरा, बख्तियारपुर, समियागढ़, नौबतपुर।
4-5 सितंबर: मेहंदीगंज, दनियावा, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र, फुलवारीशरीफ, सालिमपुर, भदौर, दानापुर, बिहटा, पालीगंज।
7-8 सितंबर: बाइपास, शाहजहांपुर, पत्रकारनगर, दीघा, जानीपुर, अथमलगोला, मोकामा, खगौल, मसौढ़ी, सिगोड़ी।
9-10 सितंबर: अगमकुआं, फतुहा, जक्कनपुर, हवाई अड्डा, परसा बाजार, बाढ़, मराची, शाहपुर, भगवानगंज, खिरीमोड़।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 police stations will be shot and weapon verification will be done, license will be suspended or canceled


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/25-police-stations-will-be-shot-and-weapon-verification-will-be-done-license-will-be-suspended-or-canceled-127639962.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ