
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 107945 सैंपल की जांच हुई,जिसमें 2451 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115210 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3585 संक्रमित हुए स्वस्थ हुए हैं और कुल ठीक होने वाले संक्रमित की संख्या बढ़कर 88163 हो गई है। राज्य की रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रही है और यह राष्ट्रीय औसत से अधिक हो गई है। राज्य की रिकवरी दर 76.52% हो गई है।
पटना में संक्रमितों की संख्या 17845 हुई
पटना जिले में गुरुवार को 378 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17845 हो गई है। इनमें 14192 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3580 एक्टिव केस हैं। गुरुवार को दानापुर में 11, पालीगंज में 8, मोकामा-बाढ़ में 8-8, बिहटा-बेलछी-फतुहा में 7-7, जगनपुरा-अशोकनगर में 6-6, हनुमाननगर-अनीसाबाद-मनेर-मसौढ़ी में 5-5, बोरिंग रोड-दीघा-लालजी टोला-अथमलगोला-गुलजारबाग में 4-4, बख्तियारपुर में 3 मरीज मिले हैं।
पीएमसीएच में 35 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें अस्पताल के दो डॉक्टर व 19 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। आईजीआईएमएस में 107 पॉजिटिव मिले। फतुहा पीएचसी में जांच में तीन लोग पॉजिटिव मिले। मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 लोगों की जांच में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। धनरुआ की वीर पंचायत में कैंप में एक एएनएम समेत तीन लोग पॉजिटिव पाए गए।
9 मरीजों की माैत, 21 डिस्चार्ज
पटना एम्स में 5 कोरोना मरीजों की माैत हाे गई। इनमें बिहारशरीफ, कटिहार, मधुबनी, भागवतनगर, नवादा के भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही 9 मरीज ठीक हाेकर घर चले गए। एनएमसीएच में गुरुवार को कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें किदवईपुरी के विनोद कुमार चौधरी और रोहतास के योगेश साह शामिल हैं। एनएमसीएच से स्वस्थ हुए 12 मरीजों को छुट्टी दी गई। पीएमसीएच कोविड अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीजों पटना की गिरजा देवी और समस्तीपुर के यशवंत यादव की मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/2451-new-patients-found-in-bihar-115210-so-far-378-new-corona-patients-found-in-patna-127636464.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com