जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 24 नए मामले सामने अाए। जिसमें 16 पुरूष और 8 महिलाएं शामिल हैं। 24 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 2181 हो गई है। जिसमें से एक्टिव 250 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 1909 संक्रमित मरीज आइसोलेशन में इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। वहीं 22 संक्रमित मरीजों की मौत जिले में हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बुधवार को आइसोलेशन वार्ड से 15 मरीजों को आइसोलेशन अवधि पूर्ण होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।
इस तरह जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1909 हो गई है। जबकि 250 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला भर में 1065 संदिग्धों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें से 22 लोगों का जांच ट्रू-नेट मशीन से जबकि 61 लोगों का स्वाब जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेजा गया है। जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/24-new-corona-patients-found-15-discharged-127656550.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com