
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में कोरोना के इलाज के लिए एक अलग विंग बनाने और पटना के बड़े निजी अस्पतालों में भी कोरोना के इलाज की व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने राज्य सरकार से इसके लिए पहल करने का अनुरोध किया। कहा- इससे सरकारी अस्पताल पर दबाव कुछ कम होगा। उन्होंने बिहटा स्थित ईएसआई अस्पताल को भी कोरोना के इलाज के लिए जल्द विकसित करने का आग्रह किया।
पटना में कोरोना के फैलाव को देखते हुए रविवार को केंद्रीय मंत्री ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, एम्स पटना के निदेशक और पटना डीएम व अन्य पदाधिकारियों से इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव से कहा- कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र यह बहुत जरूरी है कि कोरोना के लिए समर्पित अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने पटना एम्स के ऊपर बढ़ते दबाव को देखते हुए वहां बेड की संख्या बढ़ाने के साथ आईसीयू का विस्तार करने के लिए भी कहा।
जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त डाॅक्टराें की करें व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां डाक्टरों की कमी है, वहां तत्काल इस कमी को दूर किया जाए। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त डाॅक्टरों की भी व्यवस्था की जाए। साथ ही ऑक्सीजन, पर्याप्त मास्क, ग्लब्स, वेंटिलेटर आदि की सुविधा रहे। मंगल पांडेय ने कहा कि इस दिशा में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। रविशंकर प्रसाद ने सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि यह बहुत ही चुनौती भरा समय है। वे अपनी सेवा भाव की परंपरा के अनुसार तत्पर रहें, यही जनता की अपेक्षा है।
दाे महीने में केंद्र से बिहार को मिली 364 वेंटिलेटर : मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार से भी लगातार मदद मिल रही है। काेराेना मरीजों के इलाज के लिए केंद्र ने बिहार काे और 264 वेंटिलेटर दिया है। इससे पहले केंद्र से 100 वेंटिलेटर मिले थे। इसमें से 25 वेंटिलेटर एम्स पटना और बांकी वेंटिलेटर राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लगेंगे। पिछले दो महीने में केंद्र से 364 वेंटिलेटर की प्राप्ति हुई है, वहीं राज्य सरकार ने भी 30 वेंटिलेटर खरीदी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/union-minister-ravi-shankar-said-separate-wing-made-for-the-treatment-of-corona-patients-in-pmch-127532171.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com