स्थापना के करीब तीन दशक बाद भी गौड़ाबौराम प्रखंड व अंचल कार्यालय को अपनी जमीन व भवन नसीब नहीं हो पाया है। प्लस 2 ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल बाजार के छात्रावास में प्रखंड व अंचल कार्यालय चल रहा हैं। कुल तेरह पंचायत व दो थाना क्षेत्र को मिलाकर वर्ष 1994 में क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री स्वर्गीय महावीर प्रसाद यादव के अथक प्रयास से तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इसका उद्घाटन किया था। इस प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए कई बार बौराम परती की जमीन की नापी की गई। प्रस्ताव भेजा गया। लेकिन आजतक इस दिशा में कुछ नहीं हुआ।
मालूम हो कि कसरौड़ बसौली, नारी, आधारपुर, कुमैई-भदौन, आसी, कन्हैई, कसरौड़ बेलबाड़ा, कसरौड़ करकौली, नदैई, बौराम, गोरामान सिंह, बघरासी व मंसारा पंचायत को मिलाकर इस प्रखंड की स्थापना की गई। यहां की कुल आबादी 1 लाख 52 हजार के करीब है। इस प्रखंड के अंतर्गत 52 राजस्व ग्राम, 13 पंचायत, 17 पंचायत समिति सदस्य व 2 जिला परिषद क्षेत्र हैं। इसके अंतर्गत दो थाना क्षेत्र -घनश्यामपुर व जमालपुर एवं एक बड़गांव ओपी है।
इस प्रखंड क्षेत्र में हैं 91 सरकारी स्कूल : इस प्रखंड क्षेत्र में 3 उच्च विधालय, 30 मध्य विद्यालय, 58 प्राथमिक विद्यालय, 3 संस्कृृृत विद्यालय, 166 आंगनबाड़ी केंद्र हैं।यहां बीडीओ,सीओ, पीओ(मनरेगा),सीडीपीओ के अलावा बीईओ प्रभार में बीएओ प्रभार में व जीपीएस प्रभार में हैं।
भवन निर्माण में तकनीकी पेच: सीओ
सीओ रामकुुुमार सिंह नेे बताया कि बौराम पंचायत के बरदाहा परती के निकट भूमि का चयन किया गया है। तकनीकी कारणों से स्वीकृति नहीं मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/darbhanga/news/neither-land-nor-own-building-near-goudaburam-block-cum-zone-office-127532164.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com