Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जलजमाव ने रोका महादलित बस्ती का रास्ता

बड़कागांव पंचायत के बड़कागांव महादलित बस्ती तक जाने वाली सड़क पर जलजमाव होने से सैकड़ों परिवार एक सप्ताह से घुटने भर पानी पारकर जाने को मजबूर हैं। ज्ञात हो कि लगातार हो रही बारिश के कारण धमई नदी से निकलकर बड़कागांव मिश्रवलिया टोला होते हुए चंवर में जाने वाली खाड़ी पानी से लबालब हो गई है। इससे सैकड़ों महादलित परिवार को घुटने भर पानी पार कर आना-जाना पड़ रहा है।

धमई नदी के बढ़ते जलस्तर से बड़कागांव में नदी में लगे स्लुइस गेट का फाटक टूट गया है। इससे सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसल जलमग्न हो गई है। गांव के मुन्नी लाल राम, हरिलाल, रामलाल, रमानंद राम, इंद्रदेव राम, मुख्यदेव राम, सुखदेव राम, अशर्फी राम, हीरालाल राम, तारकेश्वर मांझी आदि ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों से कहा गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water logging stopped the path of Mahadalit colony


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhagwanpur-hat/news/water-logging-stopped-the-path-of-mahadalit-colony-127510638.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ