हादसों को निमंत्रित करता बिजली का पोल |

हादसों को निमंत्रित करता  बिजली का  पोल |

हमारे संवाददाता शांतनु सिंह की पड़ताल 

बिहार की सुशासन की सरकार दावे तो पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का का करती है आप जनता को दिन में सपना दिखा ने का काम  करती है, लेकिन वास्तविकता कुछ और है | पटना जंक्शन के करविगहिया छोर पर बसा है पोस्टल पार्क का रामनगर का पत्थर गली यहाँ लगे हुए बिजली के तार और पोल आए दिन अपनी दुर्दशा का रोना रोता खुद दिखाई दे देता है | आप उसकी बानगी चित्रों में देख सकते है |

जैसे कि चित्र में देख कर आप समझ सकते हैं कि यह पोल और इसमें लगे हुए तार कितना पुराना है |यह रामनगर पत्थल गली का है।यह इतना जर्जर स्थिति मे हैं अगर तेज आंधी या तूफान आए तो कभी भी गिर सकता हैं और एक बड़ी  दुर्घटना को अंजाम दे सकता है।अगर इसके जगह पर कवर वाला तार और पोल लगा दिये जाय तो इस तरह कि दुर्घटना को होने से बचाया जा सकता हूं।
शायद बिहार सरकार के लोगो को पता नहीं  किसी भी शहर को स्मार्ट सिटी  बनाने के लिये बिजली ,सडक  औऱ सफाई का स्थान महत्वपूर्ण होता है। इसमें से अगर किसी में जरा सी भी खामी रहती है  तो स्मार्ट सिटी की कल्पना करना बेमानी होगी |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ