Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कोसी फिर उफनाई; तटबंधाें पर बढ़ा दबाव, हाई अलर्ट

जल ग्रहण बराह-क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद एक बार फिर कोसी नदी उफान पर आ गई है। नदी का डिस्चार्ज कोसी बराज पर मंगलवार को शाम 5 बजे बढ़ते क्रम में 2 लाख 42 हजार 5 क्यूसेक तथा बराह क्षेत्र में शाम के 4 बजे घटते क्रम में 177750 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए चीफ इंजीनियर ने सभी अभियंताओं को तटबंध पर सतत निगरानी रखने एवं चौकसी बरतने का आदेश दिया है।

बाढ़ नियंत्रण के चीफ इंजीनियर वीरपुर की खैरियत रिपोर्ट के अनुसार पुल्टेगौरा के स्पर संख्या 41 से 42 और 42 से 43 लूप भाग तथा स्पर संख्या 42 के नोज भाग के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम में पूर्व में जो बाढ़ निरोधात्मक कार्य कराए गए थे वह सिंक कर गया था। जिसे फ्लड फाइटिंग फोर्स के चेयरमैन और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फ्लड फाइटिंग कार्य कराकर सुरक्षित किया जा रहा है। कोसी नदी के तेज प्रवाह के कारण नेपाल प्रभाग में स्पर संख्या 34, 35, 37 तथा 39 से 44 तक और 49 से 54 के बीच एप्रोन एवं इसके बीच अवस्थित लूप भाग पर कोसी नदी का भारी दबाव बना हुआ है।

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर परिचालन शुरू
मुजफ्फरपुर|मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मंगलवार से परिचालन शुरू हो जाएगा। सुगौली के समीप एक ब्रिज में गार्डर में बाढ़ का पानी छूने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल परिचालन बंद कर दिया गया था। सोमवार को पानी कम होने के बाद मंगलवार से इस रेलखंड पर परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kosi then buries; Pressure on embankments, high alert


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/kosi-then-buries-pressure-on-embankments-high-alert-127562805.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ