एक सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी और भोजपुरी फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाईबो में अपनी अभिनय से अलग पहचान वाली दिवंगत कुमकुम का सिटी क्षेत्र से गहरा संबंध था। उनके निधन की खबर से यहां के लोग भी स्तब्ध हैं। खाजेकलां के सिंधी दालान मोहल्ला में उनका दादा का घर है। दादा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुमकुम 2009 में सिटी आई और पूरी सिटी को भ्रमण किया। परिवार के सदस्य संजर अली ने बताया कि उनका जन्म नवाब परिवार में हुआ था। फिल्म श्रीमान फंटूश, मदर इंडिया सहित एक सौ से अधिक फिल्मों में मुख्य रोल अदा की। 1954 में आई फिल्म आर-पार के गाना लागा तीरे नजर से एक अलग पहचान बनाई थी।
कलाकार सदा दिल में रहते हैं
स्वरांजिल संस्था के अनिल रश्मि, ध्रुव कुमार सहित अन्य कलाकारों ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। कहा कि कलाकार सदा लोगों दिल में रहते हैं। भतीजा तनवीरू हसन तन्नू, संजर अली ने बताया कि शेखपुरा जिला के हुसैनाबाद नबाब स्टेट में उनका जन्म हुआ था। महरूम पिता स्वर्गीय अमिनुल हसन खां की बहन थी। अप्रैल 2009 में यहां आई थी। इससे पहले भोजपुरी फिल्म गंगा मइया तोहरे पियरी चढ़ईबो की शूटिंग के दरम्यान 1963 में यहां आयी थी। तब बांस घाट पर फिल्म की शूटिंग हो रही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/actress-kumkums-grandfathers-home-in-the-city-came-here-11-years-ago-127562791.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com