बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र निवासी युवा जदयू के प्रदेश सचिव ने प्रशासन समेत आमलोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वे मेडिकल टीम को चकमा देकर शुक्रवार को अपने घर से फरार हो गए। दस जुलाई को बिहारीगंज के लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत से 42 एवं बिहारीगंज बाजार से 14 लोगों का कोविड-19 का सैंपल लिया गया था। कुल 56 लोगों में से 55 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के वार्ड संख्या-दो निवासी जदयू के प्रदेश युवा सचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद जब आइसोलेट करने के उद्देश्य से मेडिकल टीम उन्हें लेने घर पहुंची, तो वह अपने आप को जदयू का नेता बताते हुए आइसोलेशन सेंटर जाने से इंकार कर दिया। टीम से यह भी कहा कि उसमें कोरोना का लक्षण नहीं है। इस पर मेडिकल टीम के सदस्यों ने कहा कि अगर आप नेता हैं तो डीएम से बात कर लीजिए। नियम सबके लिए बराबर है। इस पर वह तैयार होने का बहाना बनाकर घर के अंदर गए लेकिन फिर वापस नहीं आए। बाद में पता चला की वह अपने घर के पीछे वाले रास्ते से फरार हो गए। बिहारीगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर समीर कुमार ने बताया कि एंबुलेंस उनके दरवाजे पर खड़ी रही, लेकिन वह पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। उन्होंने भागने की सूचना लिखित रूप से एसडीएम उदाकिशुनगंज व बिहारीगंज के सीओ व थानाध्यक्ष को दे दी है।
दर्ज किया जा सकता है केस | सीओ नागेश प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमित के घर के आसपास कंटेनटमेंट जोन घोषित कर बैरिकेडिंग कर दी गई है। संक्रमित व्यक्ति के घर को भी सैनिटाइज किया गया है। भागे हुए व्यक्ति को खोजने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि उसका मोबाइल बंद बता रहा है। अगर वह जल्द अपने आप को मेडिकल टीम के हवाले नहीं करते हैं तो उसपर महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मुखिया विजय कुमार मेहता ने भागने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। एक जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसा करने से बचना चाहिए, ताकि स्वयं को सुरक्षित रखकर पूरे समाज को सुरक्षित रख सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/bihariganj/news/coron-infected-jdu-leader-absconding-in-bihariganj-by-dodging-medical-team-sanitizes-house-127522380.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com