Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी लगा कर किया कार्य

बिहार के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी लगा कर किया कार्य

बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ, बिहार पटना के अवाहन पर दिनांक १३.०७.२०२० से दिनांक- २३.०७.२०२० तक सेवा-स्थायींकरण एवं वेतनमान बिहार सरकार द्वारा नहीं किये जाने के विरूद्ध में राज्य व्यापी काला-पट्टी लगा के कार्य करने के अभियान का आज पहला दिन था। बिहार के अधिकांश जिला में स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉक डाउन लगाये जाने के बावजूद अनेक जिलों में बिहार के सभी विभाग के संविदा कर्मी ने काली पट्टी लगाकर सरकारी कार्यालय में कार्य किये। आप सभी को याद होगा , माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा पटना के गांधी मैदान मे 15 अगस्त, 2018 को अपने भाषण में बिहार के सभी विभाग के संविदा कर्मी को लाभ देने एवं उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को लागु करने को कहा था परन्तु आजतक इसका अनुपालन नहीं हुआ। बिहार मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संकल्प-12534, दिनांक-17.09.2018 को पारित किया गया था एवं बिहार गजट में इसे प्रकाशित भी किया गया था इस के बावजूद 01 वर्ष 09 माह बाद भी इसे लागु नहीं किया गया है। बिहार सरकार के इस रवैया से लगभग 05 लाख संविदा कर्मी एवं उनके 20 लाख आश्रित परिवार प्रभावित हुए है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय स्वंय सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री है, के बावजूद कानुन की ऐसी स्थिति है। बिहार में पुरा सिस्टम समाप्त हो गया है केवल संविदा कर्मी से कोडिव-19 में काम लेकर मारने की योजना है एवं किसी प्रकार का लाभ नहीं देना चाहति है राज्य सरकार । बिहार मंत्रिमंडल की अनुशंसा/ बिहार गजट में प्रकाशित लाभ को जानबूक्षकर 01 वर्ष 09 माह बाद भी लागु नहीं किया जा रहा है तो एक आम जनता के आवेदन पर राज्य सरकार क्या विचार करेंगी। ज्ञातव्य हो कि बिहार सरकार के विभिन्न विभाग में संविदा कर्मी को उनके शैक्षिणक योग्यता पर अंक, कार्यनुभवन पर अंक देकर अधिकता उम्र सीमा को शिथिल करते हुये संविदा कर्मी को स्थायीकरण कर वेतनमान दिया गया है। बिहार राज्य सरकार द्वारा सेवा-नियमितिकरण, स्थायीकरण एवं वेतनमान नहीं करने के विरोध में बिहार के सभी संविदा कर्मी आज से आगामी २३.०७.२०२० तक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ