भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा गोपालगंज का नवनिर्मित
सत्तरघाट पुल का अप्रोच रोड |
नहीं टुटा है पुल , पुल पुरी तरह से सुरक्षित
है |
हमारे संवाददाता सुरेश त्यागी की रिपोर्ट
कल जैसा अलग अलग टीवी चैनलों पर डिवेट चलाया जा रहा था कि बिहार के गोपालगंज में नवनिर्मित सत्तरघाट पुल के ढहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन सरकार की चहु ओर किरकिरी हो रही है I सोशल मीडिया पर आमलोग इसके तस्वीर और वीडियों को लगातार शेयर कर रहे हैं I 264 करोड़ के लागत से बना यह पुल उद्घाटन के महज 29 दिन में हीं टूट कर धराशाही हो गया I इस पुल के धराशाही होने पर नीतीश कुमार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव अपनी जिम्मेवारी नहीं लेते हुए बेहिचक बोले- कि आपदा में पुल टूट हीं जाते हैं I प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री का यह बेतुका बयान कि यह प्राकृतिक आपदा है, इसमें तो सड़कें बह जाती है, पुल टूट जाते हैं निर्लज्जता की सीमा से परे है I जैसे की खबर में दिखाया गया है बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में छपरा- सत्तरघाट मुख्य पथ पर बना पुल कल 15 जुलाई को ढह गया I जब की हकीकत यह है गोपालगंज। सत्तर घाट अप्रोच रोड टूटने का मामला। बैकुंठपुर थाना में कुल तीन एफआईआर दर्ज। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, संवेदक और स्थानीय सीओ ने दर्ज कराया एफआईआर। कटाव निरोधी कार्य रोकने, काम मे बाधा डालने और लॉक डाउन के बावजूद प्रदर्शन करने का आरोप। डीएम अरशद अजीज ने दी जानकारी।
दरअसल,
गंडक नदी में आई
बाढ़ से गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में छपरा- सत्तरघाट मुख्य पथ
को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा गिर गया है I 2012 में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था I इस पर कुल 264 करोड़ की लागत राशि खर्च हुआ है I पिछले 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल तकनीक से
इस महासेतु का उद्घाटन किया था I लेकिन उद्घाटन के ठीक 29 वें दिन बाद ही पुल को जोड़ने वाले रास्ते का
एक हिस्सा पानी के हवाले हो गया I वहा तो सडक था परन्तु पुल को लेकर आरजेडी नीतीश सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो
गई है I लेकिन 8 साल में 264 करोड़ की मेहनत 29 दिन में पानी में मिलने के बावजूद भी सत्ता पक्ष के विकास
का राग जारी रखे हुए है I नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह
करार दिया है और सरकार से उन्होंने मांग की है कि अफसरों से इसकी लागत राशि वसूली
जाय I आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव ने इसे नीतीश कुमार का संगठित भ्रष्टाचार कहा है I उन्होंने कहा है कि साइकिल से रेंज रोवर
की सवारी कराने वाले नीतीश कुमार के भ्रष्टाचारी सहपाठी पथ निर्माण मंत्री नन्द
किशोर यादव को बर्खास्त किया जाना चाहिए I तेजश्वी ने कहा है कि नीतीश के राज में बिहार में चारों तरफ
लूट ही लूट मची हुई है I तेजस्वी यादव ने
कहा कि नीतीश कुमार को चुनाव की चिंता है I बिहार की और बिहार के लोगों की उनको चिंता नहीं है I उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार के 15 साल में 55 घोटाले हुए हैं I हमें तो लगता है सरकार का सुचना तन्त्र पुरी तरह ध्वस्त हो
गया है | जनता के बीच भ्रामक खबरे प्रचारित की गई |
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com