
चार साल के बाद शुक्रवार को डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने मुजफ्फरपुर कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता के साथ डीएम ने कोषागार में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। डीएम ने सहायक कोषागार अधिकारी को पेंशन भोगियों को हर हाल में माह के आखिरी दिन या अगले माह के पहले दिन पेंशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया। कार्यालय में आने वाले अन्य लोगों के साथ सीनियर सिटीजन के बैठने, काउंटर समेत सभी प्रकार की आवश्यक सेवा तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बिहार कोषागार संहिता के तहत जिलाधिकारी काे वर्ष में एक बार कोषागार का निरीक्षण करना अनिवार्य है, लेकिन 2016 में तत्कालीन जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के निरीक्षण के बाद से यह नहीं हो रहा था।
पेंशन की समीक्षा के क्रम में कोषागार पदाधिकारी ने जून के पेंशन भुगतान में विलंब तथा 16 जुलाई तक सबका भुगतान होने की जानकारी दी गई। महालेखाकार, बिहार से स्वीकृत होने के बाद भी पेंशन के 96 मामले लंबित पाए गए। उनमें से 17 मामले ऐसे थे जो 3 साल से पेंडिंग हैं और 10 मामले एक वर्ष से पेंडिंग हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने पेंशन के लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया। कोषागार कार्यालय से स्थान्तरित हो चुके सात कर्मियों की सेवा पुस्तिका अब भी कोषागार में होने की जानकारी पर नए कार्यालय को एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं। कार्यालय में सीसीटीवी और बायोमेट्रिक डिवाइस लगाने का भी निर्देश दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/ensure-payment-of-pension-in-any-case-on-the-last-day-of-the-month-or-the-first-day-of-the-next-month-127524835.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com