
रविवार की रात्रि अबनैया पुल पर लूटपाट के सभी आरोपी को गोविंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार एक युवक और एक युवती मोटरसाइकिल से शादी समारोह में सम्मिलित होकर अपने घर वापस पदुमबीघा जा रही थी। करीब 8:30 बजे रात्रि अबनैया पुल के नजदीक पहुंचते ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने मोटरसाइकिल चालक पर हमला कर दिया और तेजधार हथियार से वार कर दिया जिससे युवक लहूलुहान होकर घटनास्थल पर गिर गया। महिला शोर-शराबा करने लगी।
आने जाने वाले लोग रुखसार पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डॉ नरेंद्र प्रसाद एसआई राम नारायण महतो ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करना शुरू कर दिया। पीड़ित के बताए अनुसार पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर पकड़ लिया। अपराधियों से कुछ सामान बरामद की गई। तथा अपराधियों के पास रहे एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि चार अपराधियों में से दो अपराधी सुधीर यादव और धर्मेंद्र यादव गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुतरुचक का रहने वाला है जबकि संजीत कुमार और राकेश कुमार अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव का रहने वाला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/police-arrested-four-accused-in-a-robbery-case-near-abnaiah-bridge-127486358.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com