Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शंभू सिंह हत्याकांड में पत्ते नहीं खोल रही पुलिस, एसपी कर रहे माॅनिटरिंग

तेलमर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी शंभू सिंह हत्याकांड के दूसरे दिन भी हत्या के कारण की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम लगातार घटना की जांच में जुटी है। एसपी खुद केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके पहले एसपी खुद आज भेड़िया गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार वालों और कुछ ग्रामीणों से भी पुछताछ की। उन्होंने कहा कि दोषी किसी भी हालत में नहीं बख्शे जायेंगे। हालांकि इस दौरान कोई कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था।

सभी की बस एक ही रट थी कि सीधा और सरल स्वभाव के इंसान शंभू से शायद ही किसी का झगड़ा हुआ है। कोई दो-चार बात सुना भी देता था तो वह पलटकर जबाव भी नहीं देता था।घटना की छानबीन में जुटे थानाध्यक्ष ने कहा कि कुछ वक्त लगेगा। लेकिन सबूत के साथ अपराधी पकड़े जाएंगे।
हटाई गई पुलिस पिकेट की टीम: घटना के समय गांव में पहले से बनी पुलिस पिकेट की टीम खाना खा रही थी। घटना की जानकारी के बाद भी उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने एसपी के सामने पिकेट के सुरक्षा कर्मियों की शिकायत की।
पुलिस पिकेट में ही काटती थी वक्त
गांव में सुरक्षा को लेकर यहां चर्चित भेड़िया नरसंहार के बाद पुलिस पिकेट की स्थापना की गई थी। इसके 15 वर्ष होने को हैं। आज आलम यह है कि सुरक्षा कर्मी पिकेट में ही समय काटते हैं। कभी उन्हें गांव में सुरक्षा को लेकर सक्रिय नहीं देखा जाता है। इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी ने पिकेट की टीम को हटाकर वहां दूसरी टीम को लगाया है।
सन्नी की थी बाइक
मृतक शंभू सिंह के साथ हरनौत जाने और वापस आने के दौरान गांव का सन्नी कुमार साथ था। बाइक भी उसी की थी।
लाठी से वार के बाद बाइक छोड़ भाग निकला
सन्नी ने बताया कि चिरैयापर पुल से भेड़िया रोड में आगे बढ़ने पर किसी ने लाठी से वार किया। इससे हम बाइक के साथ गिर गये। शंभू खड़े हो गये और मैं बाइक को फिर से स्टार्ट करने लगा। तभी दूसरी बार लाठी का वार हुआ। इसके बाद मैं बाइक छोड़ कर वहां से सरपट भागा। इसी दौरान फायरिंग की आवाज हुई। मैंने घटना की जानकारी गांव आकर दी। तब सभी वहां पहुंचे। सन्नी का कहना है कि बाइक की लाइट कमजोर थी। जिसके कारण किसी को पहचान नहीं पाया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/harnaut/news/police-are-not-opening-cards-in-the-shambhu-singh-murder-case-sp-is-monitoring-127410909.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ