अभाविप बिहार प्रदेश के आंदोलन समिति की बैठक संपन्न होते ही अभाविप झाझा के कार्यकर्ताओं की बैठक संघ कार्यालय में की गई। बैठक में एसटीईटी मामले को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। पिछले कई दिनों से एसटीईटी के परीक्षा रद्द मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद का आंदोलन चल रहा है। जिससे घबड़ाकर बिहार सरकार बैकफुट पर आ गई है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज वर्णवाल ने कहा कि सरकार अपनी धांधली छिपाने के लिए लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। अभाविप सकारात्मक सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। परीक्षाओं का हम स्वागत करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जिस ऑनलाइन परीक्षा की बात सरकार कर रही है उसका ठेका उस कंपनी को दिया गया है जो पहले से दागदार है।
जिसके माध्यम से पारदर्शी परीक्षा कराना संभव नहीं है। नगर मंत्री रूपेश भारतीय ने कहा कि इस मामले में विद्यार्थी परिषद निश्चित तौर पर आंदोलन के रास्ते पर जाएगी।आने वाले दिनों में विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन से जुड़े विभिन्न विषयों एवं आंदोलन के चरणों के संदर्भ में सारी बातों को जानकारी प्रेस के माध्यम से लाेगों तक पहुंचाएगी। मौके पर संघ के कई सदस्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/jhajha/news/daubed-to-hide-rigging-abvp-127445034.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com