Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

धूप है बहरी

धूप है बहरी

---------------

दोपहर है जेठ की अब
गाँव में ठहरी
धूप सुनती ही नहीं है
हो गयी बहरी

तप रही पुरजोर पछुआ
जोर अजमाये
अब बहुत छोटे हुये हैं
पेड़ के साये
दूर झिलमिल हिल रही है 
आग दोपहरी

लू लगाती है तमाचे
कान के नीचे
गेह में गुम-सुम छिपे हैं
आँख को मीचे
हैं पसीने से हुये तर
ऊब है ज़हरी

आबाद घर खमसार है
चहके बरोठे
खेलते हैं दहला पकड़ 
दो चार बैठे
शोर करते जा रहे अब
और मत दह री

लौटते दिन पशु-पखेरू
ताप से घायल
बादलों को याद करते
माँगते है जल
दे रही मन को दिलासा
नीम है छहरी

दोपहर है जेठ की अब
गाँव में ठहरी
धूप सुनती ही नहीं है
हो गयी बहरी
        *
~जयराम जय
ग्राम/पोस्ट.सुल्तानगढ,तहसील बिंदकी
जिला:फतेहपुर (उ.प्र.)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ