Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हर बूथ पर महिलाओं को सक्रिय किया जाएगा : संगठन प्रभारी

कटिहार जदयू का पूरे जिले में बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान चल रहा है। कई जगह जिला जदयू संगठन प्रभारी ललनजी इसे सफल करने में लगे है। उनका लगातार भ्रमण न केवल प्रखंडों में बल्कि कई बूथों पर हो रहा है।
इसी कड़ी में समेली के खैरा और डूमर में बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम चल रहा है। बरारी विधानसभा में पिछले कई दिनों से बूथ जीतो चुनाव जीतो के अंतर्गत कार्यक्रम चल रहा है। जिसकी कमान जिला संगठन प्रभारी ललनजी ने संभाली है। इस अवसर पर जदयू संगठन प्रभारी ललनजी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि अब समय आ गया है उन्हें अभी से तैयारी में लग जानी है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बूथों पर जाए। मतदाताओं और आम लोगों से संपर्क बनावे और उन्हें नीतीश कुमार के हर घर बिजली और सड़कों से अवगत कराएं उनके उपलब्धियों को बतावें। क्याेंकि लालू राज में बिहार में सड़के बहुत ही खराब हो चुकी थी अब इसमें भारी सुधार आया है।

हर बूथ होगा सक्रिय : कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललनजी ने कहा कि हर बूथ पर महिलाओं को सक्रिय किया जाएगा बल्कि आवश्यक पड़ी तो उन्हें बदलकर दूसरा नामित किया जाएगा। ललजनी ने दावा किया कि महागठबंधन बिखराव पर है उसे देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम एक बेहतर आंकड़ा पार करेंगे जो 2015 के चुनाव से ज्यादा होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संपर्क अभियान मेें तेजी लाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अब कोरोना और अनलॉक के कारण बैठक सभा की संभावना कम होती जा रही है।

ऐसी स्थिति में सक्रिय पदाधिकारियाें को हाई टैंक होना होगा। मोबाइल के सहारे उन्हें अब अपडेट होना होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने की। वही इस मौके पर बरारी विधानसभा प्रभारी सुशील कुमार सुमन, सेवादल के प्रदेश सचिव उमेश कुमार पोद्दार, प्रखंड प्रभारी रणधीर जयसवाल, विमल मंडल, जिला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, प्रखंड उपाध्यक्ष सह पंचायत प्रभारी भारतेंदु भारती, शैलेंद्र मंडल आदि जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women will be activated at every booth: Organization Incharge


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/women-will-be-activated-at-every-booth-organization-incharge-127455278.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ