एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत |
खुसरूपुर /संवाददाता |बताया जाता है कि खुसरूपुर रेल स्टेशन के पोल संख्या 512|32 के पास डाउन मेन लाइन से गुजर रही माल गाड़ी की चपेट में आने से मंगलवार को एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई | खुसरूपुर जीआरपी ने अपने दल बल के साथ मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और मरे हुए व्यक्ति को आसपास के लोगों के द्वारा पहचान करवाने की कोशिश की पहचान में पता चला कि मृत व्यक्ति का नाम बिट्टू कुमार उर्फ ललिया यादव उम्र 20 वर्ष पिता रामप्रवेश सिंह सिंह ग्राम शुक्रवेगचक थाना खुसरूपुर जिला पटना के रूप में पहचान हुई लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति का दिमागी संतुलन पहले से खराब था | खुसरूपुर रेल पोस्ट प्रभारी सoअoनीo वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि आगे की कार्रवाई करते हुए खुसरूपुर रेल पुलिस ने मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com