
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लालू यादव को बधाई दी है। बड़े बड़े तेजप्रताप ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। छोटे बेटे तेजस्वी पिता से मिलने के लिए रांची पहुंचे हैं।
राबड़ी ने ट्वीट किया-
पटनदेवी मंदिर में तेज प्रताप ने पूजाकी
पिता के जन्मदिन के मौके पर गुरुवार सुबह तेज प्रताप यादव पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे और पूजा की। उन्होंने 73 दीप जलाकर आरती की। इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि मैं यहां अपने पिता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा करने आया हूं। मां से मेरी प्रार्थना है कि वह स्वस्थ्य रहें और हमारे बीच आएं।
लालू के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रहा राजद
कोरोना संकट के चलते राजद इस साल लालू यादव के जन्मदिन पर जश्न नहीं मना रहा। पार्टी इसे गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रही है। राजद की ओर से 73 हजार गरीबों को खाना खिलाया गया। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने निर्देश दिया था कि हर प्रखंड मुख्यालय पर कम से कम 151 गरीबों को भोजन कराएं। वहीं, तेजस्वी यादव पिता से मिलने रांची पहुंचे हैं। उपहार के तौर पर राजद के सक्रिय 4 लाख बूथ सदस्यों की सूची की कॉपी लालू को दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/lalu-prasad-yadav-birthday-updates-rabri-devi-tweets-birthday-greetings-to-former-chief-minister-of-bihar-127398148.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com