जिले के विभिन्न प्रखंडाें में एक सप्ताह से लगातार हो रही अच्छी बारिश के बावजूद पटसन के बीच में अंकुरण नहीं होने की बात सामने आने को जिला प्रशासन नेगंभीरता से लिया है।दैनिक भास्कर में बुधवार को छपी इससे संबंधित खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने मामले की जांच के लिए जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन से कहा है।
डीएओ राजन बालन ने बताया कि वे कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान विपुल कुमार मंडल के साथ गुरुवार को बिहारीगंज के लक्ष्मीपुर जाएंगे। साथ ही पीड़ित किसानों से पूरी जानकारी लेंगे। बालन ने बताया कि अगर बीज का अंकुरण नहीं हुआ है तो इसका नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा। जांचोपरांत गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई पर विमर्श किया जाएगा। ज्ञात हो कि किसानों को नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन द्वारा आपूर्ति किया गया बीज दिया गया था।
बिहारीगंज के किसानों ने की थी शिकायत
बिहारीगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर लालचंद के मुखिया विजय मेहता, सरपंच सुनील कुमार सिंह, रोशन यादव, अमलेश कुमार व अन्य ने मामले की लिखित शिकायत कृषि विभाग से की थी। इन लोगों ने कहा है कि कृषि विभाग से अधिकृत नया बाजार स्थित कृषि खाद दुकानदार से 3200 रुपए का किट लिए थे। जिसमें पटसन एवं मूंग का 5-5 किलो बीज के साथ एक-एक बोरा जैविक खाद एवं कृषि से संबंधित दवा थी। बुआई करने पर पटसन के बीज में अंकुरण नहीं होने के कारण एक भी पौधा खेत में नहीं उगा। इस कारण से उन लोगाें को नुकसान हो गया। इसके अलावा भी कई अन्य किसान इस समस्या से पीड़ित हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/on-the-instructions-of-the-district-magistrate-the-preferred-agricultural-scientist-will-investigate-today-in-bihariganj-127445031.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com