Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

लॉरी से कुचलकर किशोरी की जबकि ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की हुई मौत

शनिवार को जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों स्थान पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। कटोरिया में जहां 12 वर्षीय किशोरी की लॉरी से कुचलकर मौत हो गई। वहीं शंभूगंज में ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत हो गई। कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग स्थित सतलेटवा के पास शनिवार संध्या लॉरी के कुचलने से एक 12 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। मृत किशोरी की पहचान सतलेटवा गांव के मंटू यादव की 12 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई। घटना के बाद चालक और खलासी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
आक्रोशित परिजनों सहित सैंकडों की संख्या में जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने लॉरी को बीच सड़क पर खड़ाकर बांस की बैरिकेटिंग करते हुए इस मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों का आक्रोश का सामना अगल बगल से पार होने वाले दोपहिया एवं छोटे चार पहिया वाहन वालों को करना पड़ा।इस दौरान रोड पार करने की कोशिश पर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर दौड़ पड़ते थे। दोनों तरफ लगभग दो सौ से ज्यादा वाहन जाम में फंसे रहे। सूचना पर पहुंचे कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जाम हटाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण मौके पर वरीय अधिकारी को बुलाने और उचित मुआवजा देने की मांग पर डटे रहे। इस बीच जामकर्ताओं ने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अभद्र व्यवहार किया।
भागलपुर के सन्हौला का रहने वाला था मृत मजदूर
इधर शंभूगंज में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की ट्रैक्टर से दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मृत मजदूर भागलपुर के सन्हौला के बिदेशी दास पिता कालेश्वर दास (40) बताया जा रहा है। मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर बवाल काटते हुए किरणपुर- मिर्जापुर पथ को एक घंटा तक जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची शंभूगंज पुलिस ने समझाकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों के चित्कार से माहौल हुआ गमगीन
शिवानी पास के जंगल से एक अन्य बच्चे के साथ मवेशी को लेकर वापस घर आ रही थी। इस दौरान मुख्य सड़क पार करने के क्रम में सुईया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक लॉरी ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग जबतक दौड़े तबतक लॉरी का चालक व खलासी मौके से गाड़ी को छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। मां पार्वती देवी, दादी सावित्री देवी, बड़ा भाई अभिषेक सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। मौके पर जुटे लोग कोई भी बच्ची के शव को देखने की साहस तक नहीं जुटा पा रहे थे। परिजनों की चीत्कार से वहां मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो जा रही थी। पिता मंटू यादव तो बच्ची की हालत देख सदमे से कुछ बोल नहीं पा रहे थे। वहीं दादी और मां रोते रोते बेसुध हो रही थी। मंटू यादव के चार पुत्र पुत्रियों में शिवानी दूसरे नंबर पर थी।

सड़क जाम करना जुर्म है। सड़क जाम करने वाले लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-अरविन्द कुमार गुप्ता, एसपी, बांका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटनास्थल पर शव को सड़क पर रखकर बैठे परिजन एवं मौके पर जुटी भीड़।
रोती-बिलखती मृतका की मां-दादी व परिजन।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katoria/news/a-teenager-was-crushed-by-a-lorry-while-a-laborer-died-from-a-tractor-127407848.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ