
बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए सरकार टीकाकरण अभियान चलाती है। इसी क्रम में बुधवार को जिला के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया। एक बार में एक ही लाभार्थी को केंद्र में सेवा प्रदान की गयी। टीकाकरण स्थल पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया। डुमरांव प्रखंड के पूर्वी पासवान टोला स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 47 पर आज टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित सत्र में 15 शिशुओं और 3 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। लाभार्थियों को पोषण संबंधित जरुरी जानकारी दी गयी। साथ ही, घर में उपलब्ध संसाधनों से पोषण कैसे मिले इसकी जानकारी दी गयी। केंद्र की सेविका लीलावती देवी ने बताया 6 माह तक के शिशुओं को सिर्फ स्तनपान कराने की सलाह दी गयी और बताया गया कि छह माह तक के शिशुओं के लिए यही समुचित एवं सम्पूर्ण आहार है। सत्र में शामिल महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी और उन्हें पौष्टिक आहार के सेवन की सलाह दी गयी। हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन, आयरन एवं कैलशियम की गोलियों की बताई गयी मात्रा के सेवन की सलाह दी गयी और बताया गया की प्रसव का समय नजदीक आने से पहले ही आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क किया जाए।
सम्पूर्ण टीकाकरण है स्वस्थ जीवन की नींव
एएनएम प्रतिमा कुमारी ने बताया सम्पूर्ण टीकाकरण शिशु के स्वस्थ भविष्य की नींव रखता है। वहीं, किसी रोग के खिलाफ दीर्घकालिक, कभी-कभी जीवन भर सुरक्षा प्रदान करता है। शुरुआती बाल्यावस्था प्रतिरक्षा अनुसूची में अनुशंसित टीके बच्चों को खसरा, चेचक, न्यूमोकोकल रोग और अन्य बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। बच्चे ज्यों-ज्यों बड़े होते जाते हैं, अतिरिक्त टीके उन्हें उन रोगों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। जो किशोरों और वयस्कों को प्रभावित करते हैं।
साथ ही उन रोगों से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं जो दूसरे क्षेत्रों में यात्रा करने के दौरान उत्पन्न हो सकते हैं। टीकाकरण सत्र के दौरान लाभार्थियों को अपने हाथों की नियमित सफाई के महत्त्व के बारे में बताया गया और दिन में कम से कम 4 से 5 बार अपने हाथों को अच्छे तरह से धोने की सलाह दी गयी। घर में स्वच्छता का ध्यान रखकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है इसके बारे में भी लाभार्थियों को विस्तार से बताया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/buxar/news/vaccination-done-at-all-anganwadi-centers-in-buxar-127397489.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com