
वन विभाग की ओर से जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। अब किसान अपने जमीन पर पौधे लगाकर वन विभाग से पैसे ले सकते हैं। विभाग जिले में हरियाली लाने के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाना चाहती है। योजना के तहत किसानों को वन विभाग से पौधा खरीदना होगा और अपने जमीन पर लगाकर तीन साल तर संरक्षित रखना होगा। इसके लिए किसानों को 30 जून तक वन विभाग में आवेदन जमा करना होगा। इसके पूर्व योजना के तहत एक जून तक आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण तिथि को आगे बढ़ाया गया। जल जीवन हरियाली योजना के तहत पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना योजना के माध्यम से किसानों को यह लाभ दिया जाएगा।
कम से 100 पौधे के लिए करना होगा आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कम से कम 100 पौधे खरीदारी के लिए आवेदन करना होगा। किसान अपने इच्छानुसार कोई भी पौधा ले सकते हैं। जिले के नर्सरी में फलदार, फूलदार, इमारती लकड़ी वाले पौधे हैं। औरंगाबाद प्रमंडल के डीएफओ संजय प्रकाश ने बताया कि कृषि वानिकी योजना के तहत किसान विभाग से पौधा खरीदकर अपने जमीन पर लगाकर अनुदान के तौर पर प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं। विभाग से खरीदकर लगाए गए पौधे पर किसानों का मालिकाना हक होगा। योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को महज दस रुपये प्रति पौधे की दर से विभाग से पौधा खरीदकर अपने जमीन पर लगाना होगा।
खरीदे गए पौधा को तीन साल रखना होगा सुरक्षित, अनुदान भी दिया जाएगा
विभाग खरीदे गए पौधे में से अगर 50 प्रतिशत पौधे को तीन साल तक सही सलामत रखा जाएगा तो किसानों को प्रति पौधा 60 रुपये की दर से अनुदान राशि दी जाएगी। वहीं पौधे खरीद में जमा किए गए 10 रुपये जोड़कर किसानों के खाते में कुल 70 रुपये भेजा जाएगा। पहले प्रोत्साहन के तौर पर किसानों को सिर्फ 35 रुपये दिए जाते थे। जानकारी के अनुसार योजना शुरू होते ही किसानों का आवेदन विभाग को मिलने लगा है। विभागीय अधिकारी के अनुसार आवेदन लेने की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित की गई है। नर्सरी में जितने पौधे होंगे उस आधार पर पहले आवेदन करने वाले किसानों को दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की आवाजाही कम होने के कारण विभाग ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/aurangabad/news/farmers-increase-income-by-joining-agriculture-forestry-scheme-127404512.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com