Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

इस साल 72 घंटे पहले गंगा और कोसी समेत 8 नदियों की बाढ़ की भविष्यवाणी होगी

राज्य में पहली बार अब नदियों के जलस्तर और उसमें मौजूद पानी का पूर्वानुमान 72 घंटे पहले मिलने लगे हैं। इन आंकड़ों का इस साल से उपयोग शुरू हो गया है। गत वर्ष कुछ नदियों में प्रयोग के तौर पर तीन दिनोंका पूर्वानुमान लगाया जाना प्रारंभ हुआ था।
उसकी सफलता के बाद अब इसका कार्यान्वयन इस साल से प्रारंभ कर दिया गया है। जलस्तर का पूर्वानुमान प्राप्त करने के लिए पटना में फ्लड मैनेजमेंट इम्प्रूवमेंट सपोर्ट सेंटर स्थापित किया गया है। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि इससे हमें बाढ़ पूर्वानुमान और तटबंधों की निगरानी के साथ-साथ बचाव कार्यों में मदद मिलेगी।

पिछले साल 3 नदियों का पूर्वानुमान सटीक निकला
इस साल गंगा, कोसी, महानंदा, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, भूतही बलान, खांडो नदियों में जलस्तर पूर्वानुमान का आंकड़ा जारी होगा। इन 8 नदियों के जलस्तर पर 15 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, भागलपुर, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर और पटना में नजर रखी जाएगी। इन जिलों में ऐसे36 स्थानों का चयन बाढ़ पूर्वानुमान के लिए किया गया है।

इन नदियों में तीन दिन पहले जलस्तर का पूर्वानुमान मिलेगा:
1. बागमती-अधवारा: (10 स्थानों पर)
सीतामढ़ी- ढेंग ब्रिज, सोनाखान, कनसार, रुन्नी सैदपुर
शिवहर- डुब्बाधार
मधुबनी- सौलिघाट
दरभंगा- कमतौलस एकमीघाट
मुजफ्फरपुर- बेनीबाद
समस्तीपुर- हायाघाट
2. कोसी: (11 स्थानों पर)
सुपौल- कोसी महासेतु, बसुआ
सहरसा- बलुआहा ब्रिज
खगड़िया- डुमरी, बलतारा
भागलपुर- विजयघाट ब्रिज
कटिहार- कुरसेला
3. खांडो: (1 स्थान)
सुपौल- डगमारा
4. भूतहीबलान: (02 स्थानों पर)
मधुबनी- लौकहा, फुलपरास
5. कमला: (03 स्थानों पर)
मधुबनी- जयनगर, झंझारपुर
दरभंगा- कोथराम
6. महानंदा: (02 स्थानों पर)
पूर्णिया- ढेंगराघाट
कटिहार- झावा
7. गंगा: (07 स्थानों पर)
बक्सर- बक्सर
पटना- दीघाघाट, गांधीघाट, हाथीदह
मुंगेर- मुंगेर
भागलपुर- भागलपुर, कहलगांव



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि इससे हमें बाढ़ पूर्वानुमान और तटबंधों की निगरानी के साथ-साथ बचाव कार्यों में मदद मिलेगी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/this-year-floods-of-8-rivers-including-ganga-and-kosi-will-be-predicted-72-hours-ago-127418512.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ